श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा-धोनी की जमकर तारीफ, विराट कोहली को बताया कठोर
इन दिनों कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट के छोटे-बड़े इवेंट दोनों ही रद्द या स्थगित हो गए हैं। इस समय खेल जगत के सारे ही खिलाड़ी अपने परिवारवालों के साथ घर में समय व्यतीत कर रहे हैं।
02:19 PM Mar 26, 2020 IST | Desk Team
इन दिनों कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट के छोटे-बड़े इवेंट दोनों ही रद्द या स्थगित हो गए हैं। इस समय खेल जगत के सारे ही खिलाड़ी अपने परिवारवालों के साथ घर में समय व्यतीत कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ी घर पर आराम करते हुए भी अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ रहे हैं और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं।
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर आजकल कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो उनकी इन दिनों बहुत वायरल हो रही हैं। बीते बुधवार को अपने फैन्स के साथ श्रेयस अय्यर ने सवालों का सेंशन किया और उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कह दिया जो अब सुर्खियां बटोर रहा है।
रोहित की तारीफ की अय्यर ने
श्रेयस अय्यर से ट्विटर पर एक फैन ने रोहित शर्मा पर सवाल करते हुए पूछा,रोहित शर्मा के बारे में कुछ कहिए, आपके साथ उनका कैसा रिश्ता है। अय्यर ने फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, रोहित शर्मा का व्यक्तित्व गजब है। वो प्रेरणादायक हैं और साथ ही टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भी रखते हैं। उसके बाद विराट कोहली को एक शब्द में श्रेयस अय्यर को बताने के लिए कहा तो उन्होंने कहा,कठोर।
Advertisement
असली लीडर धोनी हैं
पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी की श्रेयस अय्यर ने जमकर तारीफ करते हुए उन्हें लीडर कहा। श्रेयस अय्यर ने कहा, धोनी शांत और असली लीडर हैं।
श्रेयस अय्यर खेलना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट
भारतीय टीम की वनडे और टी20 टीम में श्रेयस अय्यर के अहम भूमिका निभाते हैं। भारत की नंबर 4 की परेशानी को श्रेयस अय्यर ने दूर कर दी है। अब टेस्ट क्रिकेट श्रेयस अय्यर खेलना चाहते हैं। अय्यर ने बताया, टेस्ट क्रिकेट वास्तविक परीक्षा है। यह प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। मैं भी इस लंबे प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व करने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
सबसे मजाकिया बताया चहल को
भारतीय टीम के सबसे मजाकिया खिलाड़ी के बारे में जब श्रेयस अय्यर से पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के सबसे मजाकिया खिलाड़ी हैं। अक्सर देखा गया है कि ट्विटर पर चहल के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि टिकटॉक पर चहल बहुत एक्टिव रहते हैं।
श्रेयस अय्यर ने आगे बताया कि उन्हें संगीत बहुत पसंद है और वह बिना सुने संगीत के बिना नहीं रह सकते। श्रेयस ने बताया कि मुंबई का स्ट्रीट फूड उन्हें बहुत पसंद है और मटन बिरयानी घर की बनी हुई उन्हें बहुत पसंद है।
Advertisement