For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरिद्वार में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

हरिद्वार जनपद में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। शहर में विभिन्न इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही।

11:02 PM Aug 19, 2022 IST | Shera Rajput

हरिद्वार जनपद में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। शहर में विभिन्न इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही।

हरिद्वार में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) : हरिद्वार जनपद में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। शहर में विभिन्न इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। इसी कड़ी में श्रवण नाथ नगर स्थित हर मिलाप भवन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए हंसराज चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर मिलाप भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस पावन मौके पर भवन में विभिन्न प्रकार की झांकियां एवं बच्चों ने नृत्य के जर‌िए अपनी कलाकारी प्रस्तुत की। वहीं, रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म के दौरान भोग लगाकर श्रद्घालुओं में वितरित किया गया। वहीं, दूसरी ओर 40 वीं वाहिनी पीएसी में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मौके पर पीएसी, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, जीआरपी मुख्यालय, आतंकवाद निरोधक दस्ते के अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस मॉडर्न स्कूल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षुओं और पुलिस परिवारजनों ने भगवान की पूजा-अर्चना की।
Advertisement
महामण्डलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज, महामण्डलेश्वर ललितानंद महाराज, महंत रघुबीर दास, महंत सूरज दास, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत तरीके से सन्तजनों एवं विधायकगण के कर कमलों से दीप प्रज्जवलन, गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सेनानायक ददनपाल के द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रमों में गढ़वाली नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, कुमाऊनी भजन तथा नृत्य, जौनसारी लोक नृत्य, श्री कृष्ण भजन तथा नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, पुलिस ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मेंस, देशभक्ति गाने पर नृत्य, हिप हॉप नृत्य, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड डांस, नन्दा राजजात गीत गाए गए।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×