Shruti Haasan Saree: नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल जब आप ड्रेप करेंगी श्रुति हासन जैसी साड़ी
श्रुति हासन की साड़ी में दिखें बेहद खास, सबकी नजरें रहेंगी आप पर
04:15 AM Apr 14, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन का साड़ी स्टाइलिंग अंदाज बेहद खास है। एक्ट्रेस के पास साड़ी का बेहतरीन कलेक्शन भी है
एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों ही किस्मों की साड़ियों में अपने किलर लुक से लोगों को दीवाना बनाया है
श्रुति हासन की स्टाइलिश साड़ी को पहनकर आप भी फैशन स्टेटमेंट बना सकती हैं। उनकी साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल से आप हर किसी की नजरें अपनी ओर खींच सकती हैं
यहां से एक्ट्रेस की साड़ी स्टाइलिंग टिप्स लें
ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ वॉयलेट कलर की वेलवेट साड़ी
पार्टी परफेक्ट ऑल ब्लैक नेट साड़ी
गोल्डन ब्लाउज के साथ रेड ऑर्गैंजा साड़ी
Advertisement