Shubhanshu Shukla News: शुभांशु शुक्ला को UP सरकार ने दिया ये दर्जा, घर जाने पर रोक, निभाने होंगे ये प्रोटोकॉल
Shubhanshu Shukla News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को राज्य अतिथि (State Guest) का दर्जा देकर उन्हें एक विशेष सम्मान प्रदान किया है। यह सम्मान न केवल उनके योगदान का आदर है, बल्कि सरकार की ओर से सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी हर जिम्मेदारी भी गंभीरता से निभाई जा रही है।
Shubhanshu Shukla News: ठहरने और सुरक्षा के खास इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभांशु शुक्ला को लखनऊ स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। उनके रुकने, खाने और आवाजाही से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सरकार ने सुनिश्चित की हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी को दी गई है, जो हर समय उनके साथ रहेंगे और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
UP News Hindi: एस्कॉर्ट वाहन की सुविधा
उनकी सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एस्कॉर्ट गाड़ी भी दी गई है। यह वाहन उनके हर मूवमेंट में साथ रहेगा ताकि कहीं भी आवाजाही के दौरान कोई परेशानी न हो।
घर जाने की अनुमति, लेकिन अभी नहीं
हालांकि राज्य अतिथि होने के बावजूद शुभांशु शुक्ला को अपने घर जाने से रोका नहीं गया है, लेकिन प्रशासन ने फिलहाल उनके घर जाने की योजना स्थगित कर दी है। इसका कारण यह बताया गया है कि उनके घर की गलियां संकरी हैं और यदि वहां भीड़ जमा होती है तो कानून व्यवस्था और ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है। इस स्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने यह फैसला लिया है।
बिना जानकारी कहीं नहीं जा सकेंगे
शुभांशु शुक्ला की हर गतिविधि सुरक्षा एजेंसियों और सरकार की निगरानी में होगी। उन्हें कहीं भी जाने के लिए पहले अनुमति और प्रोटोकॉल की जानकारी देना अनिवार्य होगा। बिना पूर्व सूचना के वे कहीं नहीं जा सकते। हर कार्यक्रम या मीटिंग की सुरक्षा व्यवस्था पहले से तय की जाएगी।
State Guest: सम्मान के साथ पूरी सुरक्षा
राज्य अतिथि का दर्जा देना एक बड़ा सम्मान माना जा रहा है। इसके साथ ही सरकार यह भी दिखा रही है कि वह सुरक्षा और प्रोटोकॉल के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी। शुभांशु शुक्ला की हर गतिविधि, यात्रा और मुलाकात पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें:-श्रद्धालुओं से भरे ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, 9 की मौत 45 घायल; CM योगी ने 2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान