टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Virat Kohli से अपनी तुलना होने पर Shubman Gill कह गए ये बात, अब हो रहा हैं पछतावा 

भारतीय युवा क्रिकेटर Shubman Gill को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है। शुभन गिल ने अंडर-19 में शानदार प्रदर्र्शन के बाद आईपीएल 2018

06:46 PM Jun 14, 2018 IST | Desk Team

भारतीय युवा क्रिकेटर Shubman Gill को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है। शुभन गिल ने अंडर-19 में शानदार प्रदर्र्शन के बाद आईपीएल 2018

भारतीय युवा क्रिकेटर Shubman Gill को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है। शुभन गिल ने अंडर-19 में शानदार प्रदर्र्शन के बाद आईपीएल 2018 में भी अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं।

Advertisement

इसी वजह से क्रिकेट पंडित सब ही शुभमन गिल की तुलना क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से करते हैं। शुभमन गिल ने विराट कोहली से तुलना करने पर एक बड़ा बयान दिया है।

विराट से तुलना पर यह बोला Shubman Gill ने

सोशल मीडिया पर Shubman Gill ने हाल ही में अपने एक फैन्स से बात की उस दौरान उस फैन ने गिल से पूछा कि आपकी तुलना कोहली से की जा रही है तो आपका इस पर क्या कहाना है?

https://www.instagram.com/p/BAL-cx0EBVy/?utm_source=ig_embed

शुभमन गिल ने इस प्रशन पर यह जवाब देते हुए कहा कि, ”सभी जानते है कि कोहली कितने महान खिलाड़ी हैं। मुझे उनकी करीब पहुँचने के लिए भी अभी लंबा सफ़र तय करना हैं। अभी मेरे करियर की शुरुआत हुई हैं। मैं अगर अपने करियर के दौरान उनके रिकार्ड्स के करीब भी पहुँच पाया तो यह मेरे लिए ख़ुशी की बात होगी। वर्तमान में मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मेरी तुलना कोहली के साथ हो रही हैं।”

https://www.instagram.com/p/BjRQKwHlg_0/?utm_source=ig_embed

विराट कोहली जैसा शॉट खेला था Shubman Gill ने

अंडर-19 विश्वकप 2018 में शुभमन गिल ने एक ऐसा ही शॉट खेला था जो कि बिल्कुल कोहली जैसे शॉट की तरह था उसके बाद तो फैन्स औैर क्रिकेट पंडित ने कोहली से गिल की कर दी थी तुलना।

गिल को भारत ए टीम में मिली जगह

शुभमन गिल ने अंडर-19 विश्वकप औैर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन की बदलौत भारत ए टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद वह इंग्लैंड का दौरे पर इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए के विरुद्ध त्रिकोणीय सीरीज खेलते हुए दिखार्ई देंगे।

Shubman Gill ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर के 2 मैचो की 4 पारियों में 61.25 की औसत से 245 रन बनायें है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्द्धशतक भी लगाया हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में गिल ने 15 पारियों में 32.42 की औसत से 454 रन बनायें है। जिस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये  पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article