टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

PM मोदी की मिमिक्री से मशहूर हुए श्याम रंगीला ने थामा AAP का दामन, केजरीवाल की तारीफ में बोले.....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से मशहूर हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला गुरुवार को आप (आम आदमी पार्टी) में शामिल हो गए हैं।

10:45 AM May 06, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से मशहूर हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला गुरुवार को आप (आम आदमी पार्टी) में शामिल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से मशहूर हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला गुरुवार को आप (आम आदमी पार्टी) में शामिल हो गए हैं। राजस्थान के ‘आप’ प्रभारी विनय मिश्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। ‘आप’ में शामिल होने के बाद श्याम रंगीला ने अरविंद  केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की जमकर तारीफ की। रंगीला ने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा, मैंने ‘आप’ को छोड़कर आज तक ऐसी कोई पार्टी  या नेता नहीं देखा जो कहता हो कि यदि आपको मेरा काम पसंद नहीं है तो मुझे अगली बार वोट नहीं देना। उन्होंने कहा, मैं उनसे प्रभावित था इसलिए मैं  ‘आप’ में शामिल हुआ हूं।  
स्वास्थ्य और शिक्षा क्रांति के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे श्याम
आम आदमी पार्टी ने श्याम रंगीला के शामिल होने की जानकारी दी। श्याम रंगीला पीएम मोदी की मिमिक्री करने के बाद से चर्चा के आए थे और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। ‘आप’ ने हालांकि रंगीला को कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी है। लेकिन वो राज्य में आम आदमी पार्टी की ओर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्रांति के बारे में  बताएंगे और लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। रंगीला ने पार्टी में स्वतंत्र रूप से काम करने की अपील की थी।

Advertisement

यह पार्टी दूसरों की तरह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती : रंगीला
श्याम रंगीला ने कहा कि, पंजाब में जीत हासिल करने से पहले ही मैं पार्टी का समर्थन करता था। उन्होंने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की तारीफ की और कहा कि, यह पार्टी दूसरों की तरह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती। रंगीला ने राजस्थान में भी ‘आप’ के आने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि, यहां के लोग भी बदलाव की ओर देख रहे हैं और इस बार वे ‘आप’ को मौका देना चाहते हैं। बता दें कि, इससे पहले रंगीला वर्ष 2014 के आम चुनावों में भाजपा का समर्थन कर चुकें हैं। इस पर उन्होंने कहा कि,  तब मैं विकास और बदलाव की बातों से प्रभावित हो गया था और पार्टी के लिए रैलियों में भी गया था।  

Advertisement
Next Article