W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आसिम को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के Winner

कलर्स चैनल के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 ) का सफर आज खत्‍म हो गया और इस शो को आखिरकार अपना बिग बॉस 13 का विनर मिल ही गया है।

07:53 PM Feb 15, 2020 IST | Shera Rajput

कलर्स चैनल के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 ) का सफर आज खत्‍म हो गया और इस शो को आखिरकार अपना बिग बॉस 13 का विनर मिल ही गया है।

आसिम को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के winner
कलर्स चैनल के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 ) का सफर आज खत्‍म हो गया और इस शो को आखिरकार अपना बिग बॉस 13 का विनर मिल ही गया है।
 सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर घोषित हो चुके हैं। आपको बता दे कि शो के टॉप 2 फाइनलिस्‍ट में लाइव वोटिंग के जरिए विजेता का चयन हुआ। इसमें आसिम रियाज पिछड़ गए और सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मार ली। 

Advertisement

प्राइज मनी के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला को 50 लाख रुपये मिले। बता दें कि सिद्धार्थ शुरू से ही काफी मजबूत कंटेस्टेंट रहे हैं। 
आसिम, सिद्धार्थ और शहनाज टॉप 3 में पहुंचे थे। सिद्धार्थ के साथ टॉप 3 में आसिम रियाज और शहनाज गिल पहुंचे थे। 10 लाख रुपये लेकर पारस छाबड़ा सबसे पहले शो छोड़कर गए। उनके बाद आरती शो से बाहर हुईं। 
आपको बता दे कि 20 हफ्तों तक चले बिग बॉस के इस 13वें सीजन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कई दफा कंटेस्टेंट अपना टैंपर खो गए। वही ,बात लड़ाई-झगड़े से मार-पीट तक भी पहुंची। 
कई सारे कंटेस्टेंट बीच में ही बिखरते नजर आए और बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की गुहार तक लगा डाली। कई सारे प्रतिभागी ने अपने आप को कूल रखने की कोशिश की और धैर्य के साथ खेलना जारी रखा।
इससे पहले , बिग बॉस में घरवालों का सफर काफी शानदार रहा और इन शानदार पलों को और खास बनाने के लिए बिग बॉस ने कल सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह को घर में उनकी जर्नी दिखाई थी जिसे देखकर दोनों लोग काफी भावुक हो गए थे। इसी क्रम में आज एक बार फिर बिग बॉस घर में बचे बाकी सदस्य पारस, आसिम, शहनाज और रश्मि को बिग बॉस के घर में उनका शानदार सफर का वीडियो दिखाया गया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×