W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sidhu Moosewala की कार्बन कॉपी है छोटा भाई, पेरेंट्स ने रिवील किया जूनियर मूसेवाला का फेस

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई की फोटो और वीडियो सामने आई है. जिसे देखकर सब फैंस एक ही बात कह रहे हैं कि सिद्दू इज बैक. वहीं ढेर सारे यूजर्स ने सिंगर को याद किया. सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के भाई की फोटोज वायरल हो रही है.

04:18 AM Nov 08, 2024 IST | Anjali Dahiya

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई की फोटो और वीडियो सामने आई है. जिसे देखकर सब फैंस एक ही बात कह रहे हैं कि सिद्दू इज बैक. वहीं ढेर सारे यूजर्स ने सिंगर को याद किया. सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के भाई की फोटोज वायरल हो रही है.

sidhu moosewala की कार्बन कॉपी है छोटा भाई  पेरेंट्स ने रिवील किया जूनियर मूसेवाला का फेस

लिखा खास कैप्शन

इस फोटो को शेयर करते हुए बैकग्राउंड में मूसेवाला का गाना लगाया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था, वह वही है अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं।’

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की मौत को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है। 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर की सरेआम हत्या कर दी गई थी। शूटर्स ने उनकी गाड़ी को घेरकर धुआंधार गोलियां चलाईं और उनकी हत्या कर दी। सिंगर की हत्या के बाद उनके माता-पिता ने इसी साल आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बेटे शुभदीप का इस दुनिया में स्वागत किया था और अब दिवंगत सिंगर के माता-पिता ने अपने बेटे का चेहरा भी रिवील कर दिया है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने जूनियर मूसेवाला की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस को एक बार फिर दिवंगत सिंगर याद आ गए हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने दिखाई छोटे बेटे की झलक

सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पेरेंट्स ने एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें दिवंगत सिंगर के माता-पिता के साथ उनके छोटे भाई शुभदीप को देखा जा सकता है। जींस-शर्ट और पगड़ी में नजर आ रहे शुभदीप मूसेवाला बेहद क्यूट लग रहे हैं। फोटो में सिंगर के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के साथ उनका छोटा बेटा नजर आ रहा है। शुभदीप के हाथ में एक किताब भी है, जिसे लेकर वह अपने पिता की गोद में बैठे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

फैंस को याद आए सिद्धू मूसेवाला

पोस्ट में आगे लिखा है- ‘हमारा भगवान पर भरोसा है, हम उनके अपार आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहेंगे।’ कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और जूनियर मूसेवाला की फोटो देखकर सिंगर को याद करने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘किंग वापस आ गया है।’ वहीं कई अन्य ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए प्यार जाहिर किया।

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×