Sidhu Moosewala की कार्बन कॉपी है छोटा भाई, पेरेंट्स ने रिवील किया जूनियर मूसेवाला का फेस
सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई की फोटो और वीडियो सामने आई है. जिसे देखकर सब फैंस एक ही बात कह रहे हैं कि सिद्दू इज बैक. वहीं ढेर सारे यूजर्स ने सिंगर को याद किया. सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के भाई की फोटोज वायरल हो रही है.
लिखा खास कैप्शन
इस फोटो को शेयर करते हुए बैकग्राउंड में मूसेवाला का गाना लगाया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था, वह वही है अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं।’
फैंस को याद आए सिद्धू मूसेवाला
पोस्ट में आगे लिखा है- ‘हमारा भगवान पर भरोसा है, हम उनके अपार आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहेंगे।’ कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और जूनियर मूसेवाला की फोटो देखकर सिंगर को याद करने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘किंग वापस आ गया है।’ वहीं कई अन्य ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए प्यार जाहिर किया।