Silver Payal Designs For Bridal: दुल्हनों के पैरों की शोभा बढ़ाते हैं ऐसी ट्रेंडी खूबसूरत पायल, देखें पायल के 5 स्टाइलिश और लेटेस्ट डिज़ाइन
Silver Payal Designs For Bridal: खुद की शादी हो और महिलाएं खरीदारी ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपनी शादी के लिए शॉपिंग कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट पायल डिजाइन बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप भी अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इस तरह के पायल आपके दुल्हन वाले लुक को भी खास बनाने में मदद करेंगे। देखें पायल के 5 स्टाइलिश और लेटेस्ट डिज़ाइन.
Silver Payal Designs For Bridal
1. Silver Pearl Payal Designs
महिलाएं अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई प्रयास करती है। वह अपने पैर में बिछिया और पायल भी पहनती है। ऐसे में अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अगर आप एक से एक पायल की डिजाइन देख रही हैं, तो आपके लिए यह खूबसूरत सिल्वर पर्ल पायल बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के पायल को दुल्हन पहनकर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
2. Hathi Silver Payal Designs
मोर और हाथी डिजाइन के पायल ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के पायल मार्केट में छाने लगे हैं। जब किसी लड़की की शादी हो रही हो तब वो खासतौर से ऐसे पायल ही खरीदती है।
3. Double Layer Silver Payal
डबल लेयर वाली पायल डिजाइन आजकल बहुत लोकप्रिय हो रही है ये पायलें न केवल पैरों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं, बल्कि इनका आकर्षण जादुई होता है और जो भी इसे देखता है देखता ही रह जाता है। यह डिजाइन खासतौर पर फेस्टिवल और शादी जैसे अवसरों पर पहना जा सकता है। इसमें आपको एक ही पैर के लिए 2 पीस पायल का सेट मिलेगा, जिनकी डिजाइंस एक दूसरे को कॉमप्लीमेंट देती है।
4. Ghungroo Silver Payal
हैवी घुंघरू वाली पायलें उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो अपने लुक में कुछ खास और लग्जीरियस जोड़ना चाहती हैं। वैसे तो घुंघरू वाली पायल बहुत ही पुराना ट्रेंड है, मगर इसमें आपको बहुत अच्छी वेराइटी मार्केट में मिल जाएंगी।
5. Simple Silver Payal
अगर आपके घर में कोई वर्किंग महिला है, जो घुंघरू वाली पायल नहीं पहन सकती, तो उन्हें इस तरह की डिजाइन तोहफे में दें। ऐसी पायल काफी सस्ती बन जाती हैं। इनमें आप शो वाले घुंघरू लगवा सकते हैं, जो बजते नहीं हैं। ताकि उन्हें पहनने में कोई परेशानी न हो।