टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भाषणों व कागजों में सिमटा सरकार का बेटी बचाओ नारा : दिग्विजय 

NULL

08:14 PM Jan 15, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवानी : कुरूक्षेत्र के झांसा गांव में नाबालिग बेटी के साथ निर्भया कांड जैसे हुए हादसे को लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बयान जारी कर पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार बेटियों को बचाने के लिए केवल कोरे भाषण व कागजी कार्रवाई तक सीमित ना रहे। इसके लिए कड़े कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसी दरिंदगी ना हो। उन्होंने कहा कि हर रोज हो रही ऐसी दरिंदगियों से हरियाणा ना केवल देश, बल्कि पूरे विश्व में बदनाम हो रहा है।

दिग्वजिय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले जहां महिलाओं व बेटियों के खिलाफ हरियाणा में सालाना 1200 मामले होते थे, वो अब बढकऱ तीन सालों में 2500 सालाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्यूशन पढऩे गई कुरूक्षेत्र के झांसा निवासी निर्भया की दुष्कर्म के बाद जींद जिला में शव मिलना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। दिग्विजय ने कहा कि सरकार ने कहने को संत गुरु रविदास जयंती राज्य स्तर पर मना रही है, लेकिन दलित बेटियों पर अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं। यही नहीं जब से भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा दिया है, तब से महिलाओं व बेटियों पर अत्याचार व दरिंदगी बढ़ी हैं। इस साल की शुरुआत में हो रही दरिंदगियां तो रोंगटे खड़े करने वाली और इंसानियत पर कलंक है।

दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहने और फीते काटने में व्यस्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार आश्वासन देने की बजाय कार्रवाई नहीं करेगी तो इनसो व युवा इनेलो सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरेगी और सरकार की शव यात्रा निकालकर रोष जताएगी। दिग्विजय ने कहा कि गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री के पास है, ऐसे में उन्हे तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement
Next Article