सिंधू, साइना क्वार्टर फाइनल में
पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
09:16 AM Jan 10, 2020 IST | Desk Team
कुआलालंपुर : मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरूवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने जापान की अया ओहोरी पर महज 34 मिनट तक चले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 21-10, 21-15 से जीत हासिल की। यह ओहोरी पर सिंधू की लगातार नौंवी जीत है।
Advertisement
पिछले साल बासेल में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली 24 वर्षीय सिंधू अब क्वार्टरफाइनल में दुनिया की नंबर एक चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग और सातवीं वरीय दक्षिण कोरियाई सुंग जि हुन के बीच होने वलो मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।
लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी और गैर वरीय साइना ने दक्षिण कोरिया की आन से यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23, 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनायी। यह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर साइना की पहली जीत है जिन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी। दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन का सामना क्वार्टरफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा।
Advertisement