टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एसआईएस ग्रुप बिहार का एकलौता सुरक्षा देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी बनी :रवीन्द्र किशोर सिन्हा

एसआईएस ग्रुप की 35वां आम बैठक पटना के मौर्या होटल में आयोजित की गयी थी। जहां एसआईएस ग्रुप के काफी लोग उपस्थित थे।

04:42 PM Jun 28, 2019 IST | Desk Team

एसआईएस ग्रुप की 35वां आम बैठक पटना के मौर्या होटल में आयोजित की गयी थी। जहां एसआईएस ग्रुप के काफी लोग उपस्थित थे।

पटना  : एसआईएस ग्रुप  की 35वां आम बैठक पटना के मौर्या होटल में आयोजित की गयी थी। जहां एसआईएस ग्रुप  के काफी लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्ष्ता एसआईएस के अध्यक्ष एवं भाजपा के राज्यसभा सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एसआईएस ग्रुप  का पटना में रजिस्ट्रेशन है इसका जितना इनकम होता है वह बिहार सरकार को मिलता है। देश में बहुत ऐसे कंपनी है जिसका कोलकाता, चेन्नई एवं मुम्बई में कार्यालय है। लेकिन बिहार में एक  एसआईएस ग्रुप  है जो एक मिलियन अमेरीकी डॉलर के बराबर है। एसआईएस का बहुराष्ट्रीय कार्यालय बिहार में है मैं उसके लिए धन्य मानता हॅू। 
Advertisement
श्री सिन्हा ने कहा कि हमारे समूह में 2 लाख 10 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और प्रत्येक वर्ष 20 से 25 हजार लोगों को रोजगार दिया जाता है। भारत के 14 राज्यों में अपना विश्व प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देने में लाखों परिवार का आजीविका बनाने में भी जारी रहता है। जानकारी रहे कि एसआईएस ग्रुप  की शुरूआत पटना के गर्दनीबाग स्थित एक छोटे गैराज से हुई थी अब वह देश के 29 राज्यों में विभिन्न उद्योगिक क्षेत्रों में 13 हजार अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। यह बिहार की एक उद्यमी की सफलता की कहानी है जो पिछले पांच वर्षों एसआईएस समूह का टर्न-ओवर 7100 करोड़ रुपया जिसका वार्षिक वृद्धि दर 19 प्रतिशत है।
 श्री सिन्हा ने कहा कि आज भारत और ऑस्टे्रलिया में सबसे बड़ी सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी एसआईएस ग्रुप  है। ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और न्यूजीलैण्ड में हमारा सेके्रटरी सेवा दे रहे है। एसआईएस को और आगे बढ़ाने के लिए एशिया महादेश में भी हमलोग काबिल होने जा रहे हैं। सुरक्षा की सुविधा, प्रबंधन, व्यवसाय, टेक्निकल भविष्य में मजबूत      विकास दिखाने का उम्मीद है। हमलोग प्रधानमंत्री आवास से लेकर बड़े-बड़े बैंकों, उद्योग घरानों में हमारे कर्मचारी सेवा दे रहे है। देश में सबसे बड़ा निजी कंपनी है बिहार राज्य के लिए कर्मचारी भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा एवं सेवा-कर, आयकर आदि का भुगतान भी हमलोग करने में अग्रणी रहे। 
श्री सिन्हा ने कहा कि अधिक से अधिक ऊंचाई बढ़ता रहेगा, सुरक्षा सेवाओं को हमलोग ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर रहे हैं। निदेशक मंडल शेयरधारकों और कर्मचारियों ने खुशी मनायी कि सुरक्षा व्यवस्था ने एक स्थान स्थापित की। उन्होंने कहा कि 29 राज्यों में काम करने वाला बिहारी का सबसे बड़ा कंपनी लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है और दूसरी ओर इनकम बिहार के खजाने में जमा होता है। इससे यह साबित होता है कि बिहारी ब्राण्ड आज देश के 29 राज्यों में तहलका मचाकर बड़े-बड़े उद्योग घराने और निजी संस्थानों में सेवा देने में तत्पर्य है। 
Advertisement
Next Article