Virat के Future पर कोई सवाल मत पूछो : Sitanshu Kotak
Sitanshu Kotak Press Conference: Ranchi में खेले गए मुकाबले के बाद भारतीय बल्लेबाज़ी कोच Sitanshu Kotak ने Virat Kohli की शानदार पारी की खुलकर तारीफ की। उन्होंन कहा कि Virat जिस तरह की Form और फिटनेस दिखा रहे हैं, उनके future पर सवाल उठाने की जरूरत ही नहीं है। Kotak के मुताबिक, एक बार फिर विराट ने अपने पुराने अंदाज़ की झलक दिखाई तेज़ मूवमेंट, क्रीज़ से बाहर निकलकर लगाए गए दमदार शॉट और हर रन पर वो जज़्बा, जो उन्हें अलग बनाता है।

Kotak ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि Virat Kohli की पारी न सिर्फ़ प्रभावशाली थी बल्कि टीम को मजबूती देने वाली भी थी। उन्होंने बताया कि बल्लेबाज़ी के दौरान उनकी पीठ भी बिल्कुल ठीक दिखी और खिलाड़ियों के साथ मौजूद फिजियो की जांच सिर्फ़ सामान्य प्रक्रिया थी। उन्होंने साफ कहा कि विराट की फिटनेस और परफॉर्मेंस दोनों इतने मजबूत हैं कि उनके 2027 वर्ल्ड कप तक टीम का अहम हिस्सा बने रहने पर कोई शक ही नहीं होना चाहिए।
Kotak ने यह भी जोड़ा कि Rohit Sharma और Virat दोनों ही नेट्स में पहले जैसे ही हैं। टीम का माहौल इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से हमेशा Postive रहता है, क्योंकि दोनों young खिलाड़ियों को लगातार गाइड करते रहते हैं।
Sitanshu Kotak Press Conference: Dew का असर, South Africa की Partnerships और Harshit Rana की शुरुआती Wicket

Kotak ने मैच की परिस्थितियों पर बात करते हुए माना कि दूसरी पारी में ओस ने बल्लेबाज़ी आसान कर दी थी। उन्होंने कहा कि जब गेंद ओस से भीग जाती है, तो गेंदबाज़ के लिए उसे पकड़ना भी मुश्किल हो जाता है और गेंद विकेट पर फिसलकर आती है। ऐसे हालात में Harshit Rana ने शुरुआती ओवरों में जो Important विकेट लिए, उन्होंने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
South Africa ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था। Yashasvi Jaiswal तेज़ शुरुआत करने के बाद आउट हो गए, लेकिन रोहित और विराट की 136 रन की Partnership ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि, बीच में रोहित, रुतुराज और सुंदर के जल्दी आउट होने से भारत थोड़ी मुश्किल में आया। इसके बाद KL Rahul और Virat Kohli ने मिलकर Important 76 रन जोड़े, जिससे टीम फिर से गति में लौटी। पारी के अंत में KL और जडेजा ने रन गति बढ़ाते हुए स्कोर 349 तक पहुंचाया।
Sitanshu Kotak Press Conference: रोमांच से भरी SA की chase और भारत की वापसी

South Africa को 350 रन का पीछा करते हुए शुरुआत में बड़ा झटका लगा। भारतीय पेसर तीन विकेट निकालकर SA को सिर्फ़ 11 रन पर झुका चुके थे। इसके बाद टोनी डी ज़ोरज़ी और ब्रीट्ज़के ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। डेवॉल्ड ब्रेविस ने भी एक तेज़ पारी खेली, लेकिन मात्र 130 रन तक SA के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बावजूद मैच एकतरफा नहीं हुआ। ब्रीट्ज़के और मार्को यानसन ने लगभग 100 रन जोड़कर मैच को रोमांच में डाल दिया। दोनों बल्लेबाज़ तेजी से रन बनाकर भारत पर दबाव डालने लगे थे। लेकिन तभी कुलदीप यादव ने दोनों सेट बल्लेबाज़ों को आउट करके भारत को बड़ी राहत दिलाई। इसके बाद भी बॉश ने निचले क्रम के साथ लड़ाई जारी रखी और मैच को आखिरी ओवरों तक खींच लिया। लेकिन अंत में SA 17 रन से चूक गई।
हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर साबित किया कि वो भारत के लिए भविष्य में बड़ा विकल्प बन सकते हैं।
इस जीत से भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया और विराट कोहली ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने।
Also Read: बीच मैदान कोहली ने उड़ाया जायसवाल का मजाक, जमकर लगाए ठहाके

Join Channel