Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छह भारतीय बॉक्सर मकरान कप के फाइनल में पहुंचे

रजत पदक विजेता मुक्केबाजों मनीष कौशिक, सतीश कुमार की अगुआई में 6 भारतीय मुक्केबाजों ने ईरान के चाबहार में मकरान कप के फाइनल में जगह बनाई।

12:47 PM Feb 27, 2019 IST | Desk Team

रजत पदक विजेता मुक्केबाजों मनीष कौशिक, सतीश कुमार की अगुआई में 6 भारतीय मुक्केबाजों ने ईरान के चाबहार में मकरान कप के फाइनल में जगह बनाई।

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मुक्केबाजों मनीष कौशिक (60 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) की अगुआई में छह भारतीय मुक्केबाजों ने ईरान के चाबहार में मकरान कप के फाइनल में जगह बनाई। सोमवार शाम हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में दीपक सिंह (49 किग्रा), पी ललिता प्रसाद (52 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) भी फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। राष्ट्रीय चैंपियन कौशिक ने अशकान रेइजाई को 4-1 से शिकस्त दी।

वह बुधवार को फाइनल में दानिल बक्श शाह से भिड़ेंगे। मंगलवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन है। एशियाई खेलों के पूर्व कांस्य पदक विजेता सतीश ने एकतरफा मुकाबले में ईमान रमजान को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनका सामना मोहम्मद मलियास से होगा। दीपक ने भी एकतरफा मुकाबले में मलिक अमारी को 5-0 से शिकस्त दी और फाइनल में उनकी भिड़ंत जाफर नसेरी से होगी। प्रसाद से फिलिपीन्स के मार्विन तोबामो को हराया और फाइनल में वह ओमिद साफा अहमादी के खिलाफ उतरेंगे। पिछले साल इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजीत ने पोर्या अमीरी को 5-0 से हराया और फाइनल में उनका सामना अहसन बहानी रोज से होगा।

दुर्योधान ने सेमीफाइनल में अली मारोदी को हराया। फाइनल में उनका सामना सज्जाद केजेम से होगा। रोहित टोकस (64 किग्रा) और मनजीत सिंह पंघल (75) को हालांकि सेमीफाइनल में क्रमश: बागेर फराजी और सिना सफदारियां के खिलाफ शिकस्त से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement
Next Article