For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीपीएससी पेपर लीक मामले में छोटी मछली को टारगेट किया जा रहा है : आशुतोष कुमार

बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर आज राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार सरकार की संस्थाओं द्वारा हो रहे जांच पर सवाल उठाया और इस मामले की निष्पक्ष जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की

12:37 AM May 12, 2022 IST | Shera Rajput

बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर आज राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार सरकार की संस्थाओं द्वारा हो रहे जांच पर सवाल उठाया और इस मामले की निष्पक्ष जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की

बीपीएससी पेपर लीक मामले में छोटी मछली को टारगेट किया जा रहा है   आशुतोष कुमार
पटना ,(राकेश कुमार) : बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर आज राष्ट्रीय ज़न जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार सरकार की संस्थाओं द्वारा हो रहे जांच पर सवाल उठाया और इस मामले की निष्पक्ष जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की। आशुतोष कुमार ने पटना में पत्रकार वार्ता कर कहा कि पेपर लीक की घटना चिंताजनक है। इसमें छोटी मछली को टारगेट किया जा रहा है। बड़ी मछली अभी ही हाथ से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन बड़े पदाधिकारी, मंत्री शामिल है, उनका भी हाथ पकड कर जेल भेजना चाहिए। उन पर शिकंजा कसा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत बड़ा है। इस मामले में बिहार सरकार एसआईटी का गठन करे या किसी और तरह से जाँच करे। उस पर हमें भरोसा नहीं है। इस मामले में केंद्र सरकार को संज्ञान लेकर सबसे बड़ी जांच एजेंसी से जाँच करनी चाहिए। अगर इसमें मुख्यमंत्री भी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। आशुतोष कुमार ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इस मामले में प्रदेश की जनता और जागरूक युवाओं को सवाल करना चाहिए कि आखिर उनके शासन काल में कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े बिना क्यों नहीं होती? जिस तरह आपका वोट देने का अधिकार है, उसी तरह आप सरकार से पूछिये कि जिस परीक्षा को पास कर डीएसपी, एसडीयो आदि अधिकारी बनेंगे, उसका पेपर लीक होगा तो वो चोर और लुटेरे ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के युवा साथ दें तो फिर से हम मजबूती से उनके हक के लिए लड़ेंगे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×