छोटी सी दुनिया...
कई वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के हर संडे के फेसबुक पर 3 से 4 प्रोग्राम ने दुनिया को छोटी सी दुनिया बना दिया है। जिसके साथ हजारों में लोग जुड़ते हैं फिर लाखों में बदल जाते हैं।
01:17 AM Nov 04, 2020 IST | Kiran Chopra
Advertisement
Advertisement
कई वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के हर संडे के फेसबुक पर 3 से 4 प्रोग्राम ने दुनिया को छोटी सी दुनिया बना दिया है। जिसके साथ हजारों में लोग जुड़ते हैं फिर लाखों में बदल जाते हैं।
Advertisement
स्पेशली इस लॉकडाउनइ के समय सब अपने घरों में हैं। ट्रैवल करना मना है। कईयों के बच्चे विदेशों में सेटल है वो इस कारण आपस में मिल नहीं पा रहे तो हमारे सदस्य वरिष्ठ नागरिक फेसबुक द्वारा उनके घर जाकर मिल रहे हैं। है न कमाल डिजिटल दुनिया और छोटी सी दुनिया का जिसको हमारे क्लब के ब्रांड एम्बेसडर सरदाना जी ने गा कर सुना दिया और यही नहीं उनके बच्चों ने उनके बहू-बेटे ने उनका पूरा साथ दिया और उनका हौंसला बढ़ाया मैं महसूस कर सकती हूं कि श्री नंद किशोर सरदाना जी को कितनी खुशी, गर्व महसूस हुआ होगा। जब उनके बेटे केशंत सरदाना जो सिंगापुर में इंजीनियर है और बहू अवंतिका सरदाना ने उनको फेसबुक पर सुनते हुए विडियो भेजी।
नंद किशोर जी ने बड़े गर्व के साथ सारे ग्रुप में शेयर की और जब मैंने देखी तो मेरी भी खुशी का ठिकाना नहीं था। क्योंकि वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब प्यार, सम्मान और अपनेपन का एक प्यार भरा आशीर्वादों और दुआयों से भरा मंच है और इसके सदस्य तभी एंज्वॉय कर सकते हैं, जब उनके बच्चे पोते-पोतियां साथ देते हैं। उनको एपरिसिऐट करते हैं। अभी पिछले जो 1 अक्तूबर को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिए।
उसमें हमने देखा कैस पार्टिसिपेट करने वाले सदस्यों की किस तरह उनके पोते-पोतियों ने हैल्प की, कैसे खुशियां बांटी, उनको प्रोत्साहित किया। हमने उनके सर्टिफिकेट दिए जो, उनके लिए अमूल्य है तो हम सरदाना जी के बेटे-बहू को भी एप्रिशिएसन सर्टिफिकेट भेज रहें हैं। उम्मीद करते हैं बाकी सदस्यों के बच्चे भी उन्हें फॉलो करेंगे क्योंकि एक स्टार्ट अच्छा हो तो सभी उनको फॉलो करते हैं। गुरुग्राम ब्रांच का सारा प्रोग्राम बहुत अच्छा था, जो ब्रांच हैड आदरणीय धर्म सागर की देखरेख में तैयार हुआ था। धर्म सागर जी ने वरिष्ठï नागरिकों की परिभाषा देते हुए बहुत सुंदर आगाज किया वाह क्या पंक्तियां थीं…
वरिष्ठ नागरिक के लिए जीना पड़ता है बहुत से जख्म लेने पड़ते हैं
वरिष्ठ नागरिक अपने घर के उजाले हैं यह इंसान नहीं खुदा के भेजे फरिश्ते हैं।
नरेंद्र मंूजाल का हरियाणवी डांस फिर कवातरा, पूनम जी, मधू जी, रीटा जी, धर्म प्रकाश वर्षा मल्होत्रा गिरधर जी गावला जी किस-किस का नाम लू सब सदस्यों ने कमाल कर रखा था। बस मेरी हाथ जोड़ कर प्रार्थना है कि पुरानी विडियो न इस्तेमाल करे। क्योंकि यह प्रोग्राम हमने शुरू किया है। सभी सदस्य एक्टिव रहें उनकी नई सोच हो नई सोच हो नये प्रयास हो ताकि वयस्त और मस्त रहें और अपने आपको बिजी रखें क्योंकि जो हालत है उससे नहीं लग रहा कि आने वाले समय में जल्दी फिजिकली मीटिंग स्टार्ट होगी। अभी हमें काफी समय तक जब तक हालत नॉर्मल नहीं हो जाते, सबको फेसबुक पर एक्टिव रहना है। इसी से जनवरी तक हम यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर देंगे तो सभी को अपना ऑरिजनल टे्र्रलेंट। सबकी रिक्वेस्ट से हम ऑनलाइन मेंमबरशिप स्टार्ट कर रहें हैं कोई भी व्यक्ति जो मेंबर बनना चाहता है। अपने फोटो और आईडी प्रूफ के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। कोई भी इंक्वायरी हो तो राधिका जी से व्हॉटसऐप कॉल और मैसेज करके पूछ सकते हैं। यह इंटरनेशनल सदस्यता होगी। किसी भी देश-विदेश से हो सकती है। मेंमबरशिप बिल्कुल फ्री है। क्योंकि छोटी सी है दुनिया छोटे से हैं रास्ते प्यार के…
Advertisement

Join Channel