टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

स्मृति मंधाना वर्ष की महिला क्रिकेटर बनीं

स्मृति मंधाना को ‘महिला क्रिकेटर’ बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। 2018 में 12 वनडे में 669 रन और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाये।

01:19 PM Jan 01, 2019 IST | Desk Team

स्मृति मंधाना को ‘महिला क्रिकेटर’ बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। 2018 में 12 वनडे में 669 रन और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाये।

दुबई : भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना को सोमवार को आईसीसी ने ‘वर्ष की महिला क्रिकेटर’ और ‘वर्ष की महिला एकदिवसीय खिलाड़ी’ चुना। बायें हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ‘वर्ष की महिला क्रिकेटर’ बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता। उन्होंने 2018 में 12 वनडे में 669 रन और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाये।

Advertisement

वनडे में उन्होंने 66.90 की औसत से रन बनाये जबकि टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 130.67 रहा। मंधाना ने वेस्टइंडीज में महिला विश्व टी20 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 125.35 की औसत से 178 रन बनाये थे।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वह अभी वनडे रैंकिंग में चौथे और टी20 रैकिंग में दसवें स्थान पर हैं। मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। झूलन को 2007 में आईसीसी वर्ष का खिलाड़ी चुना गया था।

मंधाना ने इस उपलब्धि पर कहा कि जब इस तरह से पुरस्कारों से आपके प्रदर्शन को मान दिया जाता है तो इससे कड़ी मेहनत करने और टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।

Advertisement
Next Article