W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी से आरसीबी को दिलाई शानदार जीत

स्मृति मंधाना की तूफानी पारी से आरसीबी ने दिल्ली को हराया

07:10 AM Feb 18, 2025 IST | Juhi Singh

स्मृति मंधाना की तूफानी पारी से आरसीबी ने दिल्ली को हराया

स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी से आरसीबी को दिलाई शानदार जीत
Advertisement

कोटांबी स्टेडियम में खेले गए WPL 2025 के चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मंधाना की तूफानी बल्लेबाजी और उनके नेतृत्व में आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया। RCB ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। DC की टीम 19.3 ओवर में केवल 141 रनों पर सिमट गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

स्मृति मंधाना का धमाकेदार अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने इस मैच में 47 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। मंधाना ने अपने शानदार शॉट्स से मैदान पर आग लगा दी। इस मैच में उनका एक विशेष छक्का चर्चा का विषय बना। 5वें ओवर में अरुंधती रेड्डी की गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ की ऊपर से छक्का मारा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंधाना ने घुटने मोड़ते हुए ऑफ स्टंर की बाहर की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से उड़ाया, यह शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मंधाना ने पूरे किए 500 रन

महिला प्रीमियर लीग 2025 में स्मृति मंधाना ने अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। वह WPL में यह उपलब्धि हासिल करने वाली छठी बल्लेबाज बनीं। मंधाना ने अब तक 20 मैचों में 539 रन बनाए हैं, जिनमें औसतन 27 रन प्रति मैच की दर से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो मंधाना से पहले शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर भी इस आंकड़े तक पहुंच चुकी हैं। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम है, जिन्होंने 708 रन बनाए हैं।

आरसीबी ने 8 विकेट से जीती मैच

दिल्ली को 141 रनों पर रोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। पावरप्ले में ही आरसीबी ने 57 रन बनाकर एक मजबूत शुरुआत की। स्मृति मंधाना और डेनिएल व्याट ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़कर आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×