मुंबई एयरपोर्ट पर 1.45 करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
मुंबई कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी मामले का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने बैंकॉक से आए एक यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1.45 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है। आरोपी की पहचान केरल निवासी सबीथ मम्मुहाजी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बैंकॉक से आने वाला एक यात्री प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर भारत पहुंच सकता है। इस सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई गई और संदिग्ध यात्री को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज
जांच के दौरान जब आरोपी के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें कपड़ों के अलावा खाने के छह डिब्बे मिले। अधिकारियों को डिब्बों की बनावट और वजन पर संदेह हुआ, जिसके बाद सभी डिब्बों को खोला गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि हर डिब्बे में गांजा से भरा हुआ एक-एक पैकेट छुपाया गया था। यात्री के पास से कुल 1452 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.45 करोड़ रुपए आंकी गई है। आरोपी सबीथ मम्मुहाजी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले, 10 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो अलग-अलग ड्रग रैकेट्स का भंडाफोड़ किया था।
2.5 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में कुल 2.5 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं बरामद की गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक इंजीनियर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इसके अलावा, 20 जून को मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की घाटकोपर यूनिट ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। तस्करों के कब्जे से 1.18 किलोग्राम मेथमफेटामाइन (एमडी) ड्रग्स बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.03 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई थी। मुंबई पुलिस की ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि शहर को सुरक्षित बनाया जा सके।