फिल्म Vanvaas पर Snehil Dixit Mehra ने खोले राज़, इमोशनल कर देगी कहानी
Vanvaas फिल्म पर Snehil Dixit Mehra का बड़ा बयान, दिल छू लेगी कहानी
अनिल शर्मा जो गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2, अपने जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब एक ऐसी कहानी के सिनेमाघरों में लौट रहे हैं जो आज कल के जमाने की सबसे बड़ी समस्या है। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे बच्चों की परवरिश करना मां-बाप की कर्म होता हैं और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना। ये कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी।
बता दें कि स्नेहिल मेहरा सोशल मीडिया बीसी आंटी के तौर पर भी वायरल हो गईं थी,सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इंस्टा इंफ्ल्यूएंसर के रूप में फेमस बीसी आंटी का पूरा नाम है-‘ब्हैरी क्यूट आंटी’ (Bheri Cute Aunty)। ब्हैरी क्यूट आंटी का असली नाम है स्नेहिल दीक्षित मेहरा,स्नेहिल दीक्षित यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियोज और व्लॉग्स के लिए यूथ में बहुत पॉपुलर हैं।