W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म Vanvaas पर Snehil Dixit Mehra ने खोले राज़, इमोशनल कर देगी कहानी

Vanvaas फिल्म पर Snehil Dixit Mehra का बड़ा बयान, दिल छू लेगी कहानी

06:31 AM Dec 08, 2024 IST | Arpita Singh

Vanvaas फिल्म पर Snehil Dixit Mehra का बड़ा बयान, दिल छू लेगी कहानी

फिल्म vanvaas पर snehil dixit mehra ने खोले राज़  इमोशनल कर देगी कहानी
Advertisement

अनिल शर्मा जो गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2, अपने जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब एक ऐसी कहानी के सिनेमाघरों में लौट रहे हैं जो आज कल के जमाने की सबसे बड़ी समस्या है। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे बच्चों की परवरिश करना मां-बाप की कर्म होता हैं और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना। ये कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी।

Advertisement

फिल्म वनवास के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं दर्शकों के लिए अब गुड न्यूज सामने आ गई है। मेकर्स ने फिल्म का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म आपको साल 2003 में आई मूवी बागबान की याद दिला देगी। मेर्कस ने इस बार ऑडियंस आजकल के दौड़ते-भागते जीवन में रिश्तों के मोल समझाने की कोशिश की है। वनवास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रिश्तों और परिवार की असली मतलब समझाने की कोशिश की गई है। अनिल शर्मा निर्देशन में बनी यह मूवी इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे प्यार और रि स्वीकृति खून के रिश्तों से भी ज्यादा गहरे रिश्ते बनाती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अभिनीत, ट्रेलर में अपनेपन की खोज से भरी एक इमोशनल कहानी की झलक देखने मिलती है। इसी बीच इस फिल्म में काम कर रही एक्ट्रेस स्नेहिल दिक्षित मेहरा ने पंजाब केसरी से बात-चीत के दौरान उन्होनें इस फिल्म में अपने नए अवतार के बारे में भी बीत की ।

View this post on Instagram

A post shared by Snehiil Mehraa (@bcaunty)

बता दें कि स्नेहिल मेहरा सोशल मीडिया बीसी आंटी के तौर पर भी वायरल हो गईं थी,सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इंस्टा इंफ्ल्यूएंसर के रूप में फेमस बीसी आंटी का पूरा नाम है-‘ब्हैरी क्यूट आंटी’ (Bheri Cute Aunty)। ब्हैरी क्यूट आंटी का असली नाम है स्नेहिल दीक्षित मेहरा,स्नेहिल दीक्षित यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियोज और व्लॉग्स के लिए यूथ में बहुत पॉपुलर हैं।

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×