बर्फबारी में भालू ने की खूब मस्ती, वीडियो हो रहा वायरल
दुनिया सबसे खूबसूरत तब लगती है जब हम किसी भालू को मस्ती करते हुए देख लें। जिस तरह से भालू किसी भी स्थिति में चिल्ल और खुश रहता है
09:07 AM Oct 31, 2019 IST | Desk Team
दुनिया सबसे खूबसूरत तब लगती है जब हम किसी भालू को मस्ती करते हुए देख लें। जिस तरह से भालू किसी भी स्थिति में चिल्ल और खुश रहता है काश हम इंसान भी रह सकते। हालांकि भालू को गुस्सा भी आता है लेकिन वह मस्ती करना कैसे भी लग जाता है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भालू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के कोलोराडो का है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोलोराडो में बर्फबारी हो रही है और बैकयार्ड में भालू आ गया। साथ ही भालू के हाथ में फुटेबॉल आ गई फिर क्या था भालू काे तो मस्ती करने का मौका मिल गया।
यहां देखें भालू की मस्ती करते हुए वीडियो
भालू का यह वीडियो एक न्यूज चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। यह भालू Scott Willhite नाम के शख्स के बैकयार्ड में पहुंच गया था और वहीं पर मस्ती करने लगा।
बेहद ही क्यूट लगा लोगों को
भालू के इस वीडियो को कई लोगों ने क्यूट बताया है ताे वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन लोगों के बारे में सोच रहे हैं जिनके घर भालू घुस गया था।
Advertisement