विश्व के करीब 100 देशों में अबतक कोरोना से 3652 मौतें, 106,911 लोग इस वायरस से संक्रमित
चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुये जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के करीब 100 देशों में अबतक 3652 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 106,911 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
05:04 PM Mar 08, 2020 IST | Shera Rajput
चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुये जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के करीब 100 देशों में अबतक 3652 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 106,911 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।
वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की संभावना है और इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में कोरोना से अबतक 3097 लोगों की मौत हो गयी जबकि 80,695 लोग संक्रमित हुए हैं।
चीन के बाद इटली में यह जानलेवा वायरस अपना पैर पसार चुका हैं। इटली में कोरोना के कारण अबतक 233 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5883 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
खाड़ देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर 194 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6566 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
इटली और ईरान के साथ दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7313 लोग इससे संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों की संख्या ईरान से भी अधिक है।
चीनी नागरिकों की अच्छी-खासी आबादी वाले देश अमेरिका में भी यह गंभीर रूप से फैल चुका है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 213 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना के खतरे से निपटने के लिए रविवार को स्वास्थ्य आपातकाल लागू कर दिया गया।
फ्रांस में कोरोना से अबतक 16, स्पेन में आठ, जापान में छह, इराक में चार, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग में तीन-तीन, स्विट्जरलैंडऔर ब्रिटेन में दो-दो तथा सैन मैरीनो, अर्जेंटीना, थाइलैंड और ताइवान में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
इस बीच हांगकांग से जापान के बंदरगाह पर पहुंचे क्रूज शिप (डायमंड पि्रंसेस) पर भी कोरोना का कहर बरपा। उसमें सवार 696 लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि सात लोगों की मौत हो गयी।
फ्रांस में अब तक 949 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं जबकि जर्मनी में 795,जापान में 455, स्पेन में 374, स्विट्जरलैंड में 281, ब्रिटेन में 273, नीदरलैंड में 265, बेल्जियम में 200, स्वीडन में 161, सिंगापुर में 150, नॉर्वे में 147, हांगकांग में 114, ऑस्ट्रिया में 99, मलेशिया में 99, ऑस्ट्रेलिया में 74, यूनान में 66, कुवैत में 61, कनाडा में 57 इराक में 54,थाईलैंड में 50, बहरीन में 49,मिह्म में 48, आइसलैंड में 45, ताइवान में 45,संयुक्त अरब अमीरात में 45,भारत में 39, डेनमार्क में 31, वियतनाम में 29, सैन मैरीनो में 27, चेक गणतंत्र में 26, लेबनान में 22, क्रूज जहाज (ग्रैंड पि्रंसेस) में 21, इजराइल में 21, ब्रात्रलि, आयरलैंड और फिनलैंड में 19-19, एलजीरिया में 17, ओमान में 16, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में 16, इक्वेडोर में 14, पुर्तगाल,कतर एवं रूस में 13-13, क्रोएशिया और जॉर्जिया में 12-12, सऊदी अरब में 1 1, एस्तोनिया एवं मकाऊ में 10-10 तथा अर्जेंटीना में नौ लोग संक्रमित हैं।
घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने संक्रमण की रोकथाम के लिए एक करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को लेकर उच्चतम श्रेणी का आपातकाल घोषित किया हुआ है।
पूरे विश्व में कोरोना के संक्रमण से प्रभावित लोगों में से अबतक 50 हजार लोगों को इससे मुक्ति दिलायी गयी है। वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या आधिकारिक रिपोर्टों से काफी अधिक होने की संभावना है। एक महामारी विज्ञानी ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी अंतत: प्रभावित हो सकती है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel