India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

होमवर्क न करने के लिए बच्चे ने अपनाई ऐसी तरकीब, सदमे में चले गए सभी करीब !

11:13 AM Sep 12, 2023 IST
Advertisement
आपने देखा होगा कि अपना होमवर्क करते समय, बच्चे अक्सर परेशान हो जाते हैं या इसे टालने के लिए अलग-अलग बहाने ढूंढ़ने लगते हैं। हालाँकि, कुछ बच्चे इतने जिद्दी होते हैं कि वे तब तक अपनी जिद पर अड़े रहते हैं जब तक कि पढ़ाने वाला खुद हार नहीं मान लेते या वे खुद परेशान हो कर वहां से चले नहीं जाते। लेकिन वही कुछ बच्चे डांट-फटकार के बाद मान भी जाते हैं।
क्या हैं यह पूरा मामला?
सभी देशों के बच्चे इस समस्या को  लेकर परेशान रहते हैं और वे अलग-अलग तरीके आजमाते हैं इससे बचने के लिए। आइए हम आपको आज चीन के एक ऐसे बच्चे के बारें में बताएं जिसने होमवर्क से बचने के लिए कुछ ऐसी ही तरकीब लगाई हैं जिसे जानकर सब हैरान हैं। रोज-रोज होमवर्क करने से वह बच्चा काफी दुखी हो गया था जिसके बाद उसने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर उसके माँ-बाप की आँखे फटी रह गई। 
‘Help Me’ के नोट ने खड़ी कर दी मुसीबत   
   
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा पूर्वी चीनी राज्य झेजियांग में रहता है। अपना होमवर्क करते समय, वह अपने घर की खिड़की से ‘Help Me’ लिख कर कुछ नोट फेंक रहा था। एक पड़ोसी को सबसे पहले यह नोट मिला, जब तक उसने इसे पढ़ा, उसे एक और नोट मिला जो बिल्कुल वैसा ही था, और उसे यकीन हो गया कि किसी को सहायता की ज़रूरत है। चूँकि उसे खिड़की से किसी के रोने की आवाज़ भी सुनाई दे रही थी, इसलिए पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को बुला लिया।
पुलिस को देख कर घरवाले चौंक उठे 
अगले दरवाजे वाले पड़ोसी को लगा कि कुछ अजीब हो रहा है, इसलिए उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। आपातकालीन कॉल के बारे में जानने के बाद पुलिस ने भी तुरंत बच्चे का पता लगा लिया। पुलिस ने बच्चे को मदद मांगने वाले नोट्स के बारे में बताया तो बच्चे के पेरेंट्स इन्हें देखकर हैरान रह गए। उन्होनें बोला कि ये इमरजेंसी के लिए होता हैं अगर आप इसका इस्तेमाल फालतू में करेंगे तो सही समय आने पर आपको कभी मदद नहीं मिलेंगी। आपको बता दें कि चीन में पढ़ाई को लेकर इतना ज्यादा कॉम्पीटीशन हैं की बच्चे पढ़ाई और होमवर्क से डरने लगते हैं। हाल ही में एक खबर के अनुसार, एक बच्चा ऐसी ही होमवर्क की शिकायत लेकर अपनी माँ के खिलाफ कम्प्लेन करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गया था। 
Advertisement
Next Article