For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बप्पा की आरती करने पर मुस्लिम यूजर्स ने यूं लगाई Salman Khan की क्लास, अगली फिल्म पर लटकी बॉयकॉट की तलवार

सलमान खान की बहन अर्पिता के घर गणपति जी विराजे हैं। इस मौके पर सलमाऩ खान सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे हुए थे। इस दौरान सलमान खान का गणपति जी की आरती उतारता हुआ वीडियो भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा, जिसे लेकर अब सलमान खान की मुस्लिम यूजर्स ने जमकर क्लास लगा दी है और उनकी अगली फिल्म को बॉयकॉट करने की बात भी करने लगे है।

02:03 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

सलमान खान की बहन अर्पिता के घर गणपति जी विराजे हैं। इस मौके पर सलमाऩ खान सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे हुए थे। इस दौरान सलमान खान का गणपति जी की आरती उतारता हुआ वीडियो भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा, जिसे लेकर अब सलमान खान की मुस्लिम यूजर्स ने जमकर क्लास लगा दी है और उनकी अगली फिल्म को बॉयकॉट करने की बात भी करने लगे है।

बप्पा की आरती करने पर मुस्लिम यूजर्स ने यूं लगाई salman khan की क्लास  अगली फिल्म पर लटकी बॉयकॉट की तलवार

देश भर में गणेश
चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। त्यौहार को देखते हुए कई सारे फिल्मी सितारों पर भी इसका रंग चढ़ता हुआ
नजर आ रहा है। इसी बीच सलमान खान भी अपनी बहन अर्पिता के घर गणेश उत्सव के मौके पर पहुंचे हुए थे, जहां
फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए कई सितारें भी आए हुए थे। इस दौरान एक वीडियो काफी
चर्चा में रहा जिसमें सलमान खान खुद गणपति की आरती उतारते हुए नजर आ रहे है। इस
वीडियो को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे है, तो वहीं लगता है कुछ मुस्लिम यूजर्स
को भाईजान का यह अंदाज बिलकुल भी रास नहीं आया।

In Pics: Arpita Khan brings Ganpati home with husband Aayush Sharma; Salman  and Khan'daan' in attendance

सलमान खान की बहन
अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा के घर गणपति जी विराजे हैं। इस मौके पर अर्पिता ने
अपने यहां पूजा का आयोजन किया था जिसमें सलमाऩ खान सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी
पहुंचे हुए थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी कल से काफी वायरल हो रही है। इस दौरान सलमान खान का गणपति जी की आरती उतारता हुआ वीडियो
भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे लेकर अब सलमान खान की मुस्लिम यूजर्स ने जमकर
क्लास लगा दी है।

सलमान खान ने खुद
अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सलमान खान बप्पा की
आरती उतारते नजर आ रहे है। इसके साथ ही वह बप्पा की भक्ति में डूबे हुए झूमते हुए और ताली बजाते भी दिख रहे है। पोस्ट शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरिया‘। इस वीडियो को देख कर उनके फैंस तो जमकर उन पर प्यार लुटा
रहे हैं लेकिन कुछ मुस्लिम यूजर्स को सलमान का इस तरह से बप्पा की आरती उतारना
पसंद नहीं आया।

 सलमान के इस वीडियो
पर कुछ मुस्लिम यूजर्स कमेंट करके कह रहे है कि आरती करते हुए तो पोस्ट डाल दी
लेकिन एक मुस्लिम होकर नमाज पढ़ने की पोस्ट अब तक क्यों नहीं डाली, तो वहीं किसी
ने लिखा कि मुस्लिम ऐसा नहीं करते। इसके साथ ही किसी ने लिखा कि सलमान भाई आपको ऐसा
नहीं करना चाहिए था, ये आप गलत कर रहे हो। गणपति बप्पा की आरती उताऱने पर कुछ लोगों ने तो सलमान की क्लास लगाई ही दी, लेकिन इसके साथ ही एक यूजर ने यह भी
लिखा,’ कुछ भी कर लो, तुम्हारा भी बॉयकॉट होगा’। 

सलमान खान की अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली‘  इसी साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम
बदलकर ‘किसी का भाई किसी की जान‘
कर दिया गया है। अब जिस तरह से कुछ मुस्लिम यूजर्स सलमान खान की इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे,
उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि कहीं आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद सलमान खान
की ये फिल्म भी बॉयकॉट की भेंट न चढ़ जाए।  

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×