अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती के बेटे ने 'हिंदू देवताओं' पर की 'आपत्तिजनक टिप्पणी'
अजमेर शरीफ की दरगाह (Ajme Shariff) से जुड़े लोगों के कई विवादित वीडियो सामने आ चुके है। नया वीडियो दरगाह के अजुमन कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का है।
02:41 PM Jul 14, 2022 IST | Desk Team
अजमेर शरीफ की दरगाह (Ajme Shariff) से जुड़े लोगों के कई विवादित वीडियो सामने आ चुके है। नया वीडियो दरगाह के अजुमन कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का है। जिसमें वह हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो का मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है।
Advertisement
वीडियो में आदिल चिश्ती कह रहा है कि 333 करोड़ देवताओं का एग्जिस्टेंट कैसे माना जाएगा। एक खुदा का तो समझ आता है। अगर इंसान को हजार साल की जिंदगी मिले तो भी वो 333 करोड़ खुदाओं को राजी नहीं कर सकता। विष्णु भगवान के दशावतार पर बोलते हुए कहता है कि एक भगवान के 10 अवतार लॉजिकल हैं क्या?
राष्ट्रपति चुनाव के लिए ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’ जयपुर पहुंचा, कड़ी सुरक्षा के साथ विधानसभा परिसर के स्ट्रांग रूम में रखा गया
वीडियो में आदिल आगे कह रहा है कि वो इंसान, जानवर और आधे इंसान-आधे जानवर के रूप में हैं, ये कैसे लॉजिकल है? ऐसे ही श्री गणेश और हनुमान को कैसे जस्टिफाई किया जाएगा। आदिल चिश्ती इस वीडियो के जरिये से बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा से सवाल पूछ रहा है।
सरवर चिश्ती ने दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि इस प्रकार के भड़कीले सांप्रदायिक बयान के वीडियो बनाकर वायरल करने वालो में अजमेर से अब यह इस प्रकार का चौथा मामला सामने आया है। हाल ही में आदिल चिश्ती के पिता सरवर चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चिश्ती ने कहा था कि अन्याय के खिलाफ मुस्लिम इतना बड़ा आंदोलन करेंगे कि हिंदुस्तान हिल जाएगा।
Advertisement