For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saiyaara के तूफान में फंसी Ajay Devgn की Son of Sardaar 2, क्या बॉक्स ऑफिस पर कितनी टिकेगी ये फिल्म?

04:44 PM Jul 23, 2025 IST | Arpita Singh
saiyaara के तूफान में फंसी ajay devgn की son of sardaar 2  क्या बॉक्स ऑफिस पर कितनी टिकेगी ये फिल्म
SAIYAARA

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक मेकर्स ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया। अब फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी। इसकी वजह बताई जा रही है हाल ही में रिलीज हुई बड़ी फिल्म Saiyaara की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस। लेकिन सवाल उठता है कि क्या ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाका कर पाएगी?

son of sardaar 2
son of sardaar 2

क्या है फिल्म की स्थिति?

Son of Sardaar 2’ एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जो 2012 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। हालांकि पहली फिल्म को भी बहुत ज़्यादा क्रिटिकल सराहना नहीं मिली थी, लेकिन इसमें मसाला और एंटरटेनमेंट का तड़का था, जिससे दर्शकों ने इसे पसंद किया। अब इसके सीक्वल से उम्मीदें तो हैं, लेकिन रिलीज से पहले ही इसके बज़ में कमी नजर आ रही है।

son of sardaar 2
son of sardaar 2

Saiyaara की वजह से बदली रिलीज डेट?

माना जा रहा है कि ‘Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट इसलिए टाली गई क्योंकि Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर बेमिसाल परफॉर्म कर रही है। इसने केवल चार दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। सिनेमाघरों में  सैयारा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे बाकी फिल्मों की स्क्रीन संख्या घट गई है। ऐसे में मेकर्स ने अजय देवगन की फिल्म को अगले हफ्ते यानी 1 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया।

saiyaara
saiyaara

ओपनिंग डे कलेक्शन का क्या रहेगा हाल?

फिल्म ट्रेड वेबसाइट्स और जानकारों के अनुसार, Son of Sardaar 2 को लेकर सोशल मीडिया और ऑडियंस के बीच वैसी उत्सुकता नहीं है जैसी कि अजय की पिछली फिल्मों में देखी गई थी। ‘दृश्यम 2’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों ने शानदार ओपनिंग ली थी क्योंकि उनका ट्रेलर और प्रमोशन काफी दमदार था। लेकिन इस बार ट्रेलर को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है।

इससे माना जा रहा है कि Son of Sardaar 2’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले दिन 8-10 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है। अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा हुआ, तभी ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है।

dhadak 2
dhadak 2

दूसरी फिल्मों से होगा टक्कर

1 अगस्त को ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ ‘धड़क 2’ भी रिलीज हो रही है। जाहिर है, स्क्रीन शेयरिंग का असर दोनों फिल्मों पर पड़ेगा। ऊपर से सैयारा का जलवा अभी भी बरकरार है, जो सिनेमाघरों में लगातार भीड़ खींच रही है।

DHADAK 2
DHADAK 2

कमजोर शुरुआत वाले सीक्वल्स की लिस्ट

फिल्म के शुरुआती ट्रेंड्स देखकर फिल्म जानकारों को यह डर सता रहा है कि कहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी उन सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में शामिल न हो जाए जो ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। उदाहरण के लिए, ‘बंटी और बबली 2’ (2.6 करोड़), ‘सत्यमेव जयते 2’ (3.6 करोड़), ‘हीरोपंती 2’ (7 करोड़), ‘केसरी चैप्टर 2’ (7.84 करोड़) जैसी फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं।

SON OF SARDAAR 2
SON OF SARDAAR 2

अजय देवगन की स्टार पावर काम आएगी?

Ajay Devgn की स्टार पावर में कोई शक नहीं है। लेकिन सिर्फ नाम से ही फिल्में नहीं चलतीं। कंटेंट, प्रमोशन और ट्रेलर का असर बहुत मायने रखता है। अगर फिल्म का कंटेंट वाकई मजेदार निकला तो इसे जरूर फायदा मिलेगा। लेकिन अगर दर्शकों को फिल्म में नया कुछ न मिला तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं।

Son of Sardaar 2 के लिए स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण जरूर है। फिल्म को ना सिर्फ ‘सैयारा’ से मुकाबला करना होगा, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीतना होगा। अब देखना यह है कि क्या अजय देवगन की ये फिल्म 1 अगस्त को धमाकेदार वापसी कर पाएगी या बॉक्स ऑफिस पर साधारण शुरुआत करेगी।

Also Read : Saiyaara की सक्सेस से रातों-रात सुपरस्टार बने Ahaan Pandey और Aneet Padda, इंस्टाग्राम पर बढ़ा फैनबेस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×