W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zaheer संग Sonakshi Sinha का Christmas Vacation

08:02 AM Dec 25, 2024 IST | Damini Singh
zaheer संग sonakshi sinha का christmas vacation
Advertisement

सानोक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने हो गए हैं, जिसके बाद अक्सर ये कपल विदेश में घूमते नजर आ रहे हैं।

इन दिनों ये कपल ऑस्ट्रेलिया के डेंट्री रेनफोरेस्ट में Christmas मना रहे हैं, जिसकी झलकियां सोनाक्षी-जहीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इन फोटोज में एक्ट्रेस झूले पर काफी चिल मूड में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों काफी एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं।

फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी क्रिसमस सबको, केर्न्स अद्भुत था।’

‘डेनट्री रेनफॉरेस्ट में रहना, बाइक चलाना, पैडल बोर्डिंग, गोताखोरी, ड्राइव करना, उसके ऊपर से उड़ान भरना और सुंदर सीन पसंद आया, ट्रू ऑस्ट्रेलियाई एडवेंचर।’

सोनाक्षी-जहीर को क्रिसमस ट्री के साथ खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। तो वहीं फोटो में जहीर-सोनाक्षी एक-दूसरे की बाहों में लिपटे दिखाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों ने हेलिकॉप्टर में उड़ान भी भरी, जिसको फोटो इन्होनें शेयर किया है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इसी साल 23 June को शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों अक्सर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं।

कई फोटोज में कपल को रेस्टोरेंट में एंजॉय करते भी देखा जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×