सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शादी के पूरे किए 4 साल, एक-दूसरे संग शेयर किए प्यार भरे लम्हों का सफर
हाल ही में सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने अपने रिश्ते के 6 साल और शादी के 4 साल पूरे किए हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद ने एक-दूसरे के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है।
11:47 AM May 09, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की फैशन आइकन और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहुजा संग कल शादी की चौथी सालगिरह मनाई। अपने इस खास दिन के मौके पर उन्होंने कुछ पलो को कैमरे में कैद किया और साथ ही अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया। बता दें, सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ को शेयर करतीं रहतीं हैं। अब हाल ही में सोनम और उनके पति आनंद ने अपने रिश्ते के 6 साल और शादी के 4 साल पूरे किए हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद ने एक-दूसरे के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है।
Advertisement
आपको बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने की शादी की सालगिरह के मौके पर सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के लिए कईं खूबसूरत फोटोज़ शेयर कीं हैं। तो वहीं आनंद आहूजा ने सोनम की एक क्यूट वीडियो शेयर की है। बता दें, सोनम की शादी को तो 4 साल हो गए हैं, लेकिन पति आनंद अहूजा के साथ डेटिंग से लेकर प्रेग्नेंसी तक सोनम को 6 साल हो चुके हैं। इस खास मौके को सोनम ने बहुत ही खास तरीके से इन लमहों को शेयर किया है।
दरअसल, सोनम कपूर ने अपने पति आनंद के लिए फोटोज़ शेयर की है, इन फोटोज़ में देखा जा सकता है कि ये कपल एक दूसरे को किस करते हुए, गले लगाते और डांस करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट के साथ सोनम ने आनंद के लिए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी हैप्पी एनिवर्सिरी आनंद आहूजा… मैं हमेशा से बहुत रोमांटिक रही हूं और अब तक लिखी गई सभी प्रेम कहानियों पर विश्वास करती हूं। मैंने जो भी सपना देखा और जिसकी इच्छा की वो सब तुमने पूरे किये। मैं हर रोज़ यूनिवर्स को धन्यवाद देती हूं। जिसने मुझे दुनिया का सबसे अच्छा इंसान दिया। मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। 6 साल बीत गए और हमें अभी आगे कभी न खत्म होने वाले सफर पर आगे जाना है।”
तो वहीं दूसरी तरफ आनंद अहूजा ने भी इस खास मौके पर सोनम के लिए प्यार भरी बातें पोस्ट कीं। सबसे पहले तो आनंद ने सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, “6 साल से प्रेमिका, 4 साल से पत्नी और जैसा कि तुमने बताया होने वाली मां के शुरुआती दिन, हैप्पी एनिवर्सरी।”आपको ये भी बता दें कि आनंद और सोनम बहुत जल्द ही पैरेन्ट्स बनने वाले हैं। और साल के अंत तक सोनम की डिलीवरी हो जाएगी।
साथ ही बता दें कि 2 साल दोनों रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनो के अफेयरस की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
Advertisement