Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sonam Kapoor Looks: एक्ट्रेस सोनम कपूर के 5 आइकॉनिक एथेनिक लुक्स ट्राई कर सकती हैं, न्यू ब्राइड्स

12:19 PM Jan 03, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

गुजरात की स्पेशल घरचोला स्टाइल साड़ी खास तौर पर नई नवेली दुल्हन को दी जाती है, ऐसे में आप भी शादी के बाद खास फंक्शन या इवेंट पर कुछ सुपर ट्रेंडी और ट्रेडिशनल स्टाइल करना चाहती हैं, तो सोनम कपूर के इस खूबसूरत साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं

इस लुक में एक्ट्रेस ने मेहरून कलर की घरचोला साड़ी को हॉफ पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज और बेहद खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कैरी किया है

ऐसे में आप भी इस आउटफिट को गजरा हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं

इस लुक में सोनम ने बेहद खूबसूरत रेड कलर के प्लेन अनारकली सूट को हैवी दुपट्टे के साथ कैरी किया है

पोस्ट वेडिंग फंक्शंस पर न्यूली ब्राइड्स के लिए सोनम का ये आउटफिट एकदम परफेक्ट है

ऐसे में आप भी रेड अनारकली सूट को हैवी गोल्डन ज्वेलरी, स्टाइलिश हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं

सोनम कपूर के इस एथेनिक आउटफिट को बात करें, तो उन्होंने मॉडर्न प्रिंटेड ऑफ व्हाइट कलर के बेहद खूबसूरत अनारकली सूट को सुपर स्टाइलिश और कलरफुल दुपट्टे के साथ कैरी किया है

सोनम का ये लेट्स लुक न्यू ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट है। आप भी सोनम कपूर के इस अनारकली लुक से इंस्पिरेशन लेकर ब्रेड हेयर स्टाइल और ज्वेलरी के साथ लुक ट्राई कर सकती हैं

सोनम का ये फुल स्लीव्स व्हाइट और सिल्वर लहंगा चोली स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं

इस लुक में सोनम ने सटल आउटफिट के साथ बेस को ग्लोइंग और आंखों को स्मोकी लुक दिया है, आप भी सोनम से इंस्पिरेशन लेकर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस लुक में पेस्टल कलर की बेहद खूबसूरत और स्टल नेट एंब्रॉयडेड साड़ी को मैचिंग स्टाइल कैप के साथ कैरी किया है

सोनम के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर ग्लोइंग मेकअप लुक और हैवी आर्टिफिशल ज्वेलरी या रियल गोल्ड ज्वेलरी के साथ आउटफिट रीक्रिएट कर सकती

Korean Film Remake in Bollywood: हिट कोरियन मूवीज की रीमेक हैं बॉलीवुड की ये 7 फिल्में

Advertisement
Next Article