For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Sonu Ke Titu Ki Sweety' के सात साल पूरे, Kartik Aaryan बोले- 'हमेशा आभारी रहूंगा'

‘Sonu Ke Titu Ki Sweety’ के 7 साल, Kartik Aaryan ने जताया आभार

06:00 AM Feb 24, 2025 IST | Anjali Dahiya

‘Sonu Ke Titu Ki Sweety’ के 7 साल, Kartik Aaryan ने जताया आभार

 sonu ke titu ki sweety  के सात साल पूरे  kartik aaryan बोले   हमेशा आभारी रहूंगा

लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को रिलीज हुए 7 साल हो चुके हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया। कार्तिक आर्यन ने बताया कि उनके किरदार सोनू ने दुनिया को दोस्ती का सही मतलब सिखाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” सात साल पहले सोनू ने दुनिया को सिखाया कि सच्ची दोस्ती और प्यार क्या है। फिल्म के प्रति ढेर सारे प्यार ने फिल्म को और भी खास बना दिया।”

7 साल पूरे होने पर कार्तिक ने किया याद

कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म के 7 साल पूरे होने पर एक भावुक नोट भी शेयर किया है। एक वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘प्यार का पंचनामा निश्चित रूप से मेरे लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म थी, लेकिन यह सोनू के टीटू की स्वीटी थी जिसने वास्तव में सब कुछ बदल दिया। सोनू से पहले बहुत कम लोग मेरा नाम भी जानते थे।’ कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘7 साल पहले, सोनू ने दुनिया को सिखाया कि सच्ची दोस्ती प्यार (कम से कम कभी-कभी) फिल्म के प्रति इस अंतहीन प्यार ने इसे महान बना दिया। लव सर, मेरे अद्भुत सह-कलाकार नुसरत और सनी और आप सभी का हमेशा आभारी हूं, जो अभी भी ‘तेरा यार हूं मैं’ गाते हैं जैसे कि यह कल ही गिरा और इसे शाश्वत मित्रता गान बना दिया।’ कार्ति के साथ इस फिल्म में नुसरत भरूच लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक इस 40 करोड़ रुपयों में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे।

आशिकी-3 के लिए तैयार हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने बीते साल भी भूल भुलैया-3 नाम की सुपरहिट फिल्म दी है। कार्तिक अब अपनी फिल्म आशिकी-3 के लिए तैयारी कर रहे हैं। आर्यन अपने दाढ़ी वाले लुक के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसे उन्होंने श्रीलीला के साथ अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म के लिए चुना है। हाल ही में अनाउंसमेंट के साथ मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया था। कार्तिक आर्यन द्वारा साझा किए गए अनुराग बसु के रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म का लुक वीडियो भीड़ के जयकारे के साथ खुलता है। जबकि अभिनेता गिटार बजाता है और मंच पर प्रदर्शन करता है। वह भारी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक चिंतित प्रेमी के लुक में ‘तू मेरी जिंदगी है’ गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्रीलीला और कार्तिक के रोमांटिक पलों की कुछ झलकियां भी हैं, जिससे प्रशंसकों को इस ताजा जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री की झलक मिलती है। टीज़र वीडियो से यह भी पता चलता है कि फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज़ होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×