साउथ और बॉलीवुड की लड़ाई के बीच सोनू सूद का आया बयान, हिंदी फिल्मो को कहा 'बुरी फिल्मे'
साउथ और बॉलीवुड फिल्मो में काम करने वाले सोनू सूद एक जाना माना नाम है। सोनू ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआती दिनों में सपोर्टिंग रोल करते ही नज़र आये थे। सोनू फिल्मो में हीरो बनने आये थे।
04:56 PM May 28, 2022 IST | Desk Team
साउथ और बॉलीवुड फिल्मो में काम करने वाले सोनू सूद एक जाना माना नाम है। सोनू ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआती दिनों में सपोर्टिंग रोल करते ही नज़र आये थे। सोनू फिल्मो में हीरो बनने आये थे।
Advertisement
लेकिन बॉलीवुड में वो नाम और शोहरत नहीं मिल रही थी जिसकी उन्हें तलाश थी। बॉलीवुड के साथ साथ उन्होंने टॉलीवूड फिल्मो में भी काम करना शुरू किया। टॉलीवूड फिल्मो में सोनू ने जब से विलन का रोल करना शुरू किया तभी से उनके करियर का चक्का चल पड़ा।
साउथ और बॉलीवुड की लड़ाई के बिच लोग अक्सर साउथ फिल्मो को ही सपोर्ट करते है। लॉकडाउन में सोनू की दरियादिली ने सबका दिल जीत लिया था। तभी से वह जनता का हीरो बन गए थे। बॉलीवुड से ज्यादा सोनू साउथ की फिल्मो में विलन का रोल करते नज़र आते है।
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया की वह बॉलीवुड फिल्मो में नज़र क्यों नहीं आते। इसके जवाब में सोनू ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से एक बार फिर साउथ और बॉलीवुड की लड़ाई को हवा मिल सकती है।
सोनू ने बात करते हुए कहा “चाहे मैं तमिल, तेलुगू या हिंदी फिल्में करूं, मैं हमेशा अपनी स्क्रिप्ट को लेकर चूसी रहता हूं। साउथ मुझे खराब हिंदी फिल्में करने से बचाता है। वरना एक दौर ऐसा भी आता है जब आपको लगता है कि आप सिर्फ एक बड़ी फिल्म में दिखने के लिए फिल्म कर रहे हैं।साउथ मुझे ऐसा करने से दूर रहने में मदद करता है। “
सोनू ने ये भी कहा की वह 100 – 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म को सफल नहीं मानते और न ही उन्हें फिल्म के बिज़नेस से फर्क पड़ता है वह जनता से कनेक्ट करने में विश्वास रखते है और ऐसी फिल्मे जो जनता को कनेक्ट करती है मुझे करने में अच्छा लगता है।
आपको बता दे सोनू सूद आखिरी बार साउथ फिल्म आचार्य में नज़र आये थे। उनकी अगली फिल्म बॉलीवुड फिल्म है। वह अक्षय कुमार की पृथ्वीराज में नज़र आने वाले है जो अगले महीने 3 जून को रिलीज़ की जाएगी।
Advertisement