For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लगातार दूसरा टेस्ट हारा साउथ अफ्रीका, भारतीय टीम को हुआ जबरदस्त फायदा, ये है समीकरण

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रहीं। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को आज मिली करारी हार के बाद 2-0 से सीरीज गवानी पड़ गई।

12:09 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रहीं। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को आज मिली करारी हार के बाद 2-0 से सीरीज गवानी पड़ गई।

लगातार दूसरा टेस्ट हारा साउथ अफ्रीका  भारतीय टीम को हुआ जबरदस्त फायदा  ये है समीकरण
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रहीं। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को आज मिली करारी हार के बाद 2-0 से सीरीज गवानी पड़ गई। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 4 से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा, जिसमें साउथ अफ्रीका कमबैक कर साल की बेहतर तरीके से शुरुआत करना चाहेगी। वहीं इस करारी हार के साथ ही साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है।
Advertisement
दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां इसे मेजबान टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की और फिर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार हैं। इस टीम ने 17 से 21 तारीख तक गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीत लिया था। वहीं अब बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को भी इस टीम ने एक इनिंग और 182 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया हैं। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया को डब्लू.टी.सी  के अंत तालिका में 12 अंक मिले। वहीं इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर, जोकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे, दोहरा शतक लगाया और अपने इस खास मैच को और खास बनाया। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी पहले इनिंग में 5 विकेट हासिल किया। साउथ अफ्रीका की टीम इस दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 ही बना पाई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर 575 रन बनाएं और साउथ अफ्रीका के सामने 386 रन की बड़ी लीग खड़ी कर दी। इस लीड को तोड़ने से पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम धराशाई हो गई और 204 रन पर सिमट गई।
Advertisement
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंत तालिका पर भी साउथ अफ्रीका को काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ये टीम दूसरे स्थान पर थी पर अब चौथे स्थान पर खिसक गई हैं। साउथ अफ्रीका की हार से सबसे ज्यादा फायदा भारतीय टीम को हो रहा हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के इस हार के बाद अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना तय माना जा रहा हैं। यहां से भी कुछ समीकरन है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि भारत फाइनल जरूर खेलेगा। सबसे पहले आपको बता दें कि भारत के अब 4 मुकाबले बचे हैं, जोकि फरवरी-मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हैं। ये 4 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगा। वहीं इस सीरीज को भारत अगर 4-0 या 3-0 से जीत लेता है तो फिलहाल तीन और चार नंबर पर बनी श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम अपने बचे हुए मुकाबले को जीत भी ले तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, तब भारतीय टीम ही फाइनल खेलेगी, जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने के पूरी उम्मीद हैं। वहीं अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार जाता है या फिर सीरीज ड्रा हो जाती है, तब श्रीलंका और साउथ अफ्रीका अपने बचे मैचों को जीतकर फाइनल में खेल सकती हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में 78.57 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है और चैंपियनशिप के फाइनल में उतरने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। भारत अभी 58.93 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड क्रमश 53.33,50 और 46.97 प्रतिशत के साथ तीसरे,चौथे और पांचवें स्थान पर बना हुआ हैं।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका  इस टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12, 14 और 17 तारीख को तीन मैचो का वनडे सीरीज खेलेगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×