For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला कल

11:03 PM Oct 16, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap
जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका  नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला कल

कल साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला जाने वाला है, जिसमें अफ्रीका की नजर अपने तीसरे जीत पर होगी। इस टीम ने विश्व कप का जबरदस्त आगाज किया है और अब तक दो मुकाबले जीत कर टॉप टीमों की लिस्ट में बनी हुई हैं। वहीं कल साउथ अफ्रीका के पास एक अच्छा मौका है कि वो जीत की हैट्रिक लगाकर भारत और न्यूजीलैंड की बराबरी कर ले।

कल का मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा, जहा नीदरलैंड का सामना होना है मजबूत साउथ अफ्रीका से, जो कि इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस वक्त जबरदस्त है। टीम के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, रसी वेन देर डूसैन और एडन मार्करम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है अब तक। वहीं गेंदबाजी कुछ खास तो नहीं रही है, मगर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को पस्त किया है। विश्वकप के अपने पहले मुकाबले मे ही अफ्रीका ने रिकॉर्डतोड़ स्कोर बना दिया था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी पहले मुकाबले में इस टीम ने पस्त कर दिया था। क्रिकेट फैंस पूरी उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि अफ्रीका इस बार का फाइनल भी खेल सकती है। वहीं कल नीदरलैंड को हराकर टीम अंक तालिका में टॉप पर भी पहुंच सकती है। अभी अंक तालिका में पहले स्थान पर भारत है, वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड हैं। दोनों टीम जीत की हैट्रिक लगा चुका है और अब साउथ अफ्रीका की बारी है।

वहीं इंग्लैंड को अफगानिस्तान को 69 रनों से हरा दिया है, ऐसे में टैलेंडर टीम पर भी भरोसा कर सकते हैं कि वो किसी भी वक्त उलटफेर कर सकते हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि कल के मुकाबले में क्या होता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhinav Singh Kashyap

View all posts

Advertisement
×