दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर हुआ कोरोना संक्रमित, लिवर और किडनी पहले से ही खराब
37 साल के माजिद हक ने मार्च में ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सरफराज की कोरोना से मौत हो चुकी है।
03:27 AM May 09, 2020 IST | Desk Team
दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 26 साल के इस खिलाड़ी का लिवर और किडनी पहले से ही खराब है मानो वह किसी बुरे दौर से गुजर रहे हों। वह पिछले एक साल से गुलियन-बेरे सिंड्रोम (GBS- प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे हैं।
कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद सोलो एनक्वेनी ने अपने ट्वीटर आकउंट के जरिये दी है। एनक्वेनी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘पिछले साले मुझे जीबीएस हुआ था और मैं बीते 10 महीने से इस बीमारी से लड़ रहा था। मैं ठीक होने की ओर बढ़ रहा था कि टीबी हो गया। लीवर और किडनी खराब हो चुके हैं। अब मैं कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सब मेरे साथ क्यों हो रहा है।’
Advertisement
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका है। एनक्वेनी का करार ईस्टर्न प्रोविंस से था। साथ ही वह वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के लिए भी खेलते हैं।
फरवरी में एनक्वेनी की मदद के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने 50,000 रैंड का दान दिया था। वह तीसरे क्रिकेटर हैं, जो कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी की चपेट में आए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक को यह बीमारी हुई थी। 37 साल के माजिद हक ने मार्च में ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सरफराज की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Advertisement