For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सपा-बसपा ने विकास के नाम पर यूपी की जनता को ठगा : CM योगी

NULL

05:24 PM May 01, 2019 IST | Desk Team

NULL

सपा बसपा ने विकास के नाम पर यूपी की जनता को ठगा   cm योगी

कबीरनगर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सपा-बसपा विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को केवल ठगते रहे हैं । योगी ने बस्ती की चुनावी जनसभा में कहा, ”सपा-बसपा के प्रदेश में सात बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को केवल ठगते रहे ।” उन्होंने कहा, ”सपा-बसपा विकास के लिए जहर है और मोदी जी आतंकवाद और देशद्रोहियों के लिए कहर हैं ।” योगी ने संत कबीरनगर की जनसभा में कहा, ”एक ओर आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश के अंदर आतंकवाद का समर्थन करने वाली सपा-बसपा-कांग्रेस का गठबंधन है।

उन्होंने कहा कि विकास, सुरक्षा और सुशासन सिर्फ भाजपा दे सकती है । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सपा-बसपा सरकार में चार जिले विशेष जिले थे, जिनको बिजली मिलती थी और शेष 71 को नहीं मिलती थी । हमारा प्रयास है कि आने वाले दो वर्ष में हर गांव हर घर को 24 घंटे बिजली दी जाए ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सपा-बसपा का झंडा देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक है । मोदी ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है जबकि विभाजनकारी मंशा के साथ सपा-बसपा-कांग्रेस आपके बीच हैं ।

योगी बोले, ”पूरे देश में एक ही नारा है, महिला हो पुरुष हो बुजुर्ग हो या जवान हो, फिर एक बार मोदी सरकार ।” उन्होंने कहा कि हमने मुंडेरवा में नई चीनी मिल दी है और वहां चीनी के साथ इथेनॉल भी बनेगा तथा युवाओं को रोजगार मिलेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011-12 से गन्ना मूल्य का भुगतान बाकी था और हमारी सरकार जब से आई है, तो हमने सबका बकाया भुगतान किया । उन्होंने कहा, ”जो चीनी मिलें भुगतान नहीं करेंगी उनके लिए जेल के दरवाजे खुले हैं और जबतक खेत में गन्ना है मिलें चलती रहेंगी ।

योगी ने कहा कि 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान योजना के तहत मोदी सरकार ने दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आई तो हमने सबसे पहले किसानों को कर्ज माफ किया और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दस्ता बनाया ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×