For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सपा- सांपनाथ, बसपा-नागनाथ, कांग्रेस..' केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे विपक्ष को लपेटा

सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे: मौर्य

09:01 AM Apr 17, 2025 IST | Neha Singh

सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे: मौर्य

 सपा  सांपनाथ  बसपा नागनाथ  कांग्रेस    केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे विपक्ष को लपेटा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे बट्टे बताते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन तीनों पार्टियों का अतीत दंगा, भ्रष्टाचार और जातिवाद से भरा है और ये दलितों, पिछड़ों और गरीबों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अक्सर समाजवादी पार्टी पर हमला बोलती रहती हैं। गरुवार को भी उन्होंने सपा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखा बयान दिया। इसके बाद सपा की ओर से भी आईपी सिंह ने मायावती पर पलटवार किया। दोनों विपक्षी दलों की लड़ाई चल ही रही थी कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इसमें कूद पड़े। बहूजन समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को भी लपेट लिया है।

विपक्षी पार्टियों को बताया नाग

डिप्टी सीएम ने लिखा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। पहला सांपनाथ, दूसरा नागनाथ और तीसरा कालियानाग। तीनों का काला अतीत दंगा, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और जातिवाद, भाई-भतीजावाद से भरा पड़ा है। दलितों, पिछड़ों और गरीबों का शोषण करने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और इस कृत्य में तीनों एक दूसरे से आगे निकल गए हैं।

उन्होंने लिखा कि यह कहने में तनिक भी संकोच नहीं है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन में गरीबों, पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को उचित सम्मान मिला है। उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार और डबल इंजन की सरकार की नीतियों के तहत हर वर्ग का समुचित विकास हो रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को पूरा विश्वास है कि जनता अब नकली मसीहाओं के बहकावे में नहीं आएगी। विकास, सुशासन और सम्मान का रास्ता भाजपा से होकर गुजरता है।

मायावती ने क्या कहा ?

बसपा चीफ मायावती ने लिखा था, विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के खासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप -प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है, यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है। क्योंकि सपा भी दलितों के वोटो के स्वार्थ की खातिर यहां किसी भी हद तक जा सकती है। इसलिए दलितों के साथ साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आना चाहिए।

Gorakhpur AIIMS में बनेगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा रैन बसेरा, CM योगी कल करेंगे शिलान्यास

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×