स्पेनिश लीग : बार्सिलोना को जीत तक पहुंचाने वाला लियोनेल मेस्सी का एक गोल
बार्सिलोना छोड़ने की इच्छा जताने के बावजूद कानूनी लड़ाई से बचने के लिए क्लब के साथ बने रहने वाले मेस्सी ने विला रीअल पर 4 . 0 से मिली जीत में एक गोल दागा।
01:23 PM Sep 28, 2020 IST | Ujjwal Jain
एटलेटिको मैड्रिड से जुड़े लुइस सुआरेज़ ने अपने पहले ही मैच में 2 गोल किए जिसकी बदौलत उनकी टीम ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में ग्रेनाडा को 6 . 1 से हराया। बार्सिलोना से करार का नवीनीकरण नहीं होने के बाद सुआरेज ने रविवार को एटलेटिको के लिये पहला मैच खेला।
दूसरी ओर बार्सिलोना छोड़ने की इच्छा जताने के बावजूद कानूनी लड़ाई से बचने के लिए क्लब के साथ बने रहने वाले मेस्सी ने विला रीअल पर 4 . 0 से मिली जीत में एक गोल दागा। ऑफ सीजन में क्लब छोड़ने का अनुरोध ठुकराये जाने के बाद मेस्सी का यह क्लब के साथ पहला आधिकारिक मैच था। अन्य मैचों में साविला ने कैडिज को 3 . 1 से हराया। वहीं एथलेटिक बिलबाओ ने एबार को 2 . 1 से मात दी।
Advertisement
Advertisement