टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी प्लेटेरो रोड्रिग्स पर सट्टेबाजी के लिए लगाया 4 साल का प्रतिबंध

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी गेर्राड जोसेफ प्लेटेरो रोड्रिग्स पर कोर्टसाइडिंग में लिप्त पाये जाने के कारण 4 साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है।

12:35 PM Oct 01, 2020 IST | Ujjwal Jain

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी गेर्राड जोसेफ प्लेटेरो रोड्रिग्स पर कोर्टसाइडिंग में लिप्त पाये जाने के कारण 4 साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है।

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी गेर्राड जोसेफ प्लेटेरो रोड्रिग्स पर कोर्टसाइडिंग (सट्टेबाजी के लिए मैच की जानकारी उपलब्ध कराना) में लिप्त पाये जाने के कारण 4 साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। वह पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन पर इस तरह के आरोप लगे हैं।
टेनिस खेल में इस तरह के मामलों पर निर्णय करने वाली इकाई ने बुधवार को कहा कि छह महीने का प्रतिबंध निलंबित होगा लेकिन यह खिलाड़ी के भविष्य में टेनिस भ्रष्टाचार रोधी कार्यक्रम का उल्लंघन करते हुए नहीं पाये जाने पर ही लागू होगा।जांच से पता चला कि रोड्रिग्स ने जुलाई 2019 में पेनसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में खेले गये आईटीएफ टूर्नामेंट में ‘कोर्टसाइडर’ की भूमिका निभायी थी। 
टेनिस में कोर्ट साइडिंग करना आचार संहिता का उल्लंघन है जिसमें सट्टेबाजी के उद्देश्य से किसी तीसरे पक्ष को मैच का स्कोर उपलब्ध कराया जाता है। रोड्रिग्स को जून 2019 के दौरान टेनिस मैचों पर 75 ऑनलाइन सट्टे लगाते हुए पाया गया था। इकाई ने कहा कि जांच के दौरान उसने किसी तरह का सहयोग भी नहीं किया।
Advertisement
Advertisement
Next Article