टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अपने अंदाज में बोले सहवाग, इस खिलाड़ी की जगह केएल राहुल को टीम में दो मौका

NULL

07:37 PM Jun 29, 2018 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच आज फिर डबलिन में ही खेला जायेगा। पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ था जिसे भारतीय टीम ने 76 रनों से जीता। मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि हम सभी खिलाड़ियों को मौका देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले ही मैच में अंतिम एकादश को लेकर बड़ी उठापटक हुई।

Advertisement

सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 132 रन बना सकी।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की वजह से केएल राहुल को इस मैच में मौका नहीं मिला। मैच से पहले माना जा रहा कि कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका दे सकते हैं जो तीसरे या चौथे नंबर पर भी बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केएल राहुल अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं और आईपीएल में उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और रन बनाने की क्षमता को देख उन्हें टीम में शामिल करने की मांग तेज़ हो गई है।

सीरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार को डबलिन में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि केएल राहुल को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने एक खिलाड़ी को बाहर करने का विकल्प भी दिया है।

सहवाग ने कहा, ‘टीम इंडिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी (शिखर धवन और रोहित शर्मा) में बदलाव नहीं करना चाहिए। मगर तीसरे नंबर पर राहुल को मौका देना चाहिए। उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिलना चाहिए। चौथे नंबर पर विराट कोहली और एमएस धोनी को उतरना चाहिए। राहुल को मौका इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि वह बल्लेबाजी में गहराई लाएंगे।’

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में न तो केएल राहुल को मौका मिला था और न ही दिनेश कार्तिक को। दोनों की बजाय कप्तान कोहली ने सुरेश रैना पर भरोसा जताते हुए उन्हें खेलने का मौका दिया था जिन्होंने महज़ 10 रन बनाए। ऐसा माना जा रहा दूसरे टी20 मैच में कप्तान विराट कोहली टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते, हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि क्या कोहली सहवाग की सलाह पर अमल करेंगे हैं या नहीं।

Advertisement
Next Article