W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम समाजसेवी साधनहीन बुजुर्गों को सहारा दें : किरण चोपड़ा

03:44 AM Oct 09, 2024 IST | Kiran Chopra
अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम समाजसेवी साधनहीन बुजुर्गों को सहारा दें   किरण चोपड़ा
Advertisement

रिटायर्ड नहीं-री-ट्राई करने की उम्र है आपकी। ये विचार चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब ग्रेटर कैलाश शाखा में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कहे। श्रीमती चोपड़ा ने कहा- हमारा देश श्रीराम और श्रवण कुमार वाला देश है। जिन्होंने अपने माता-पिता के लिए सबकुछ समर्पित कर दिया था। क्लब का भी यही उद्देश्य है कि सुखी-सम्पन्न लोगों के सहयोग से साधनहीन बुजुर्गों को सहारा मिलें। उन्होंने आगे कहा- क्लब जोडऩे का काम करता है तोडऩे का नहीं। क्लब जरुरतमंद बुजुर्गों को मासिक आर्थिक सहायता, जरुरत का सामान व चिकित्सा सुविधाएं देने में सक्रिय रहता है। बहुत से समाजसेवी भी सेवा कार्यों में आगे आयें हैं। वरिष्ठïजन दिवस की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई। वरिष्ठ सदस्य प्रभा जी, वीरेन्द्र मेहता, जी.डी. मेहता, अनिल सहगल अंजू कश्यप, किरण अशोक चोपड़ा व सरला गुप्ता ने चेयरपर्सन का पुष्प माला एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी रजनीश गोयनका ने चुटकुला सुनाते हुए क्लब की भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ सदस्यों को बेहतरीन सुविधाएं देने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें वरिष्ठï सदस्या प्रभा जी, उषा उप्पल ने पुराने नगमों को सुनाकर सभी को नाचने गाने पर मजबूर कर दिया तो वहीं अनिता भाटिया, आत्म प्रकाश एवं राज कुमारी ठुकराल, युक्ती बनर्जी लता और नीलम, दर्शन नारंग, सुषमा, अश्विनी कुमार आदि सदस्यों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। वीरेन्द्र मेहता ने नवरात्र पर्व पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए मां के सुन्दर व प्रेरक विचार रखे। डॉ. नीलम नाथ ने बुजुर्गों को स्वस्थ्य रहने के गुर बताएं वहीं बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, एवं बेटियों को सम्मान देने पर बल दिया। सदस्यों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था युक्ती बनर्जी ने अपने बेटे की जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिया साथ ही अनिल व रेणू सहगल परिवार का भी भरपूर योगदान रहा।

Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
Advertisement
×