Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हाथरस में सट्टा कारोबार का खुलासा, लाखों की नकदी समेत जमीन के कागजात बरामद

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सट्टा का कारोबार काफी फल-फूल रहा है।

08:21 AM Mar 02, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सट्टा का कारोबार काफी फल-फूल रहा है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सट्टा का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। खासकर क्रिकेट पर खूब सट्टा लग रहा है। सट्टेबाज हर गेंद पर दांव चल रहे हैं। सट्टे की लत युवाओं को कंगाल कर रही है, जबकि इस धंधे में जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं। पुलिस ने सट्टा गिरोह चलाने वालों पर कार्रवाई की है और लाखों की नकदी समेत कई अन्य सामानों को जब्त क‍िया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ के आदेश पर कार्रवाई करते हुए हाथरस जिले में आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी का कारोबार चलाने वाले एक बुकी को एसओजी और पुलिस की टीम ने पकड़ा है। पकड़े गए बुकी के पास से पुलिस ने 10 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप सहित ऑनलाइन सट्टे से जुड़ी चीजें बरामद की गई हैं।

छापेमारी के दौरान लाखों का कैश बरामद

छापेमारी में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। आरोपी का नाम पीयूष मित्तल बताया जा रहा है, जिसके पास से आईपीएल बुकी में इस्तेमाल होने वाली चीजें समेत क्रिकेट से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। बता दें कि पुलिस की अचानक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के चूड़ी वाली गली में रहने वाले पीयूष मित्तल के घर पर देर रात पुलिस ने अचानक दबिश दे दी। छापेमारी में पुलिस ने पीयूष मित्तल को गिरफ्तार कर लिया।

आगे की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के घर से एक दर्जन से अधिक जमीन के कागज भी बरामद किए हैं, जो सट्टेबाजी में हारे गए लोगों के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए क्रिकेट सटोरिए के तार कई अन्य राज्यों के बड़े बुकियों से भी जुड़े हैं। हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंगलीडर की गिरफ्तारी की गई और नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article