खेल मंत्री किरण रिजिजू ने लॉन्च की, फिट इंडिया फ्रीडम रन
रिजिजू ने कहा, फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने को लेकर उत्साह से मैं काफी खुश हूं। फिट इंडिया आंदोलन को जनता का आंदोलन बनाने का प्रधानमंत्री का सपना अब सच हो गया है।
01:07 AM Aug 15, 2020 IST | Desk Team
खेलमंत्री किरण रिजिजू ने फिटनेस को बढ़ावा देने के लिये शुक्रवार को देशव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम रन शुरू की। कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रतिभागी अपने अपने स्थानों पर अपनी गति से 15 अगस्त से दो अक्टूबर के बीच किसी भी समय दौड़ेंगे।
इसमें सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल भी भाग लेंगे। इनके अलावा भारतीय रेलवे, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल भी इसमें हिस्सा लेंगे। इनके साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के करीब 75 लाख वालिंटियर इसमें हिस्सा लेंगे।
रिजिजू ने कहा,‘‘फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने को लेकर उत्साह से मैं काफी खुश हूं। फिट इंडिया आंदोलन को जनता का आंदोलन बनाने का प्रधानमंत्री का सपना अब सच हो गया है।’’
Advertisement
Advertisement