फुटबॉल के विकास के लिए खेल मंत्री रिजिजू ने कॉर्पोरेट जगत, राज्य व जिला संस्थानों से सक्रिय रूप में भागीदार बनने की अपील की
रिजिजू ने 700 से ज्यादा ऑनलाइन दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में खेल को बढ़ावा देने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि जमीनी स्तर पर फुटबॉल का विकास किया जाये। इन दर्शकों में राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमक और ज्लाटको डालिच मौजूद थे।
11:14 PM May 01, 2020 IST | Desk Team
भारत में फुटबॉल के विकास में मदद के लिए खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को शीर्ष कॉर्पोरेट घरानों, राज्य और जिला संस्थाओं से सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की और साथ ही उन्होंने जमीनी स्तर पर इस खेल के विकास पर जोर दिया।
रिजिजू ने 700 से ज्यादा ऑनलाइन दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में खेल को बढ़ावा देने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि जमीनी स्तर पर फुटबॉल का विकास किया जाये। इन दर्शकों में राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमक और ज्लाटको डालिच मौजूद थे।
रिजिजू ने कहा, ‘‘स्कूली स्तर पर फुटबॉल शुरू करने और स्थानीय फुटबॉल लीग आयोजित करने से देश के बच्चों में इस खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी।’’ यह सत्र भारतीय खेल प्राधिकरण और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा मिलकर आयोजित किया गया था। खेल मंत्री ने कहा, ‘‘एक बार जब हम खेल के प्रति दिलचस्पी बना लेते हैं तो फिर हम प्रतिभाएं ढूंढना शुरू कर सकते हैं और इनसे शीर्ष फुटबॉलर तैयार कर सकते हैं। ’’
Advertisement
Advertisement