टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खेल मंत्री रिजिजू ने साई से मूक-बधिर खिलाड़ियों के लिए कोच नियुक्त करने को कहा

खेल मंत्री के साथ आनलाइन बैठक में एआईएससीएफडी ने गुरुवार को अपने खिलाड़ियों के साथ आसान संवाद के लिए दिव्यांग कोचों की जरूरत की ओर ध्यान खींचा।

08:49 PM Jun 25, 2020 IST | Desk Team

खेल मंत्री के साथ आनलाइन बैठक में एआईएससीएफडी ने गुरुवार को अपने खिलाड़ियों के साथ आसान संवाद के लिए दिव्यांग कोचों की जरूरत की ओर ध्यान खींचा।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से बोलने और सुनने में कठिनाई महसूस करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए विशिष्ट शारीरिक क्षमताओं वाले प्रशिक्षकों (डिफरेंटली-एबेल्ड कोच) को नियुक्ति करने को कहा है। रिजिजू गुरुवार को एक वर्चुअल बैठक के दौरान अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद (एर्आसीडीसी) द्वारा दिए गए सुझाव का जवाब दे रहे थे।
खेल मंत्री के साथ आनलाइन बैठक में एआईएससीएफडी ने गुरुवार को अपने खिलाड़ियों के साथ आसान संवाद के लिए दिव्यांग कोचों की जरूरत की ओर ध्यान खींचा। इस बैठक में 16 अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान मौजूद एनएसएफ के एक अधिकारी ने को बताया, ‘‘अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद ने सामान्य कोचों के साथ अपने खिलाड़ियों के संवाद में समस्या का जिक्र किया और मंत्री से आग्रह किया कि वे मूक और बधिर खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग कोचों को नियुक्त करने पर विचार करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री ने सुझाव की सराहना की और सैद्धांतिक रूप से राजी हो गए। उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण को इस मुद्दे को देखने को कहा है।’’ गुरुवार को हुई बैठक रिजिजू की एनएसएफ के साथ आनलाइन बैठक का दूसरा दौर था। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने 15 महासंघों के साथ बैठक करके भविष्य में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व तथा भारत में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा की थी।
गुरुवार को हुई बैठक में एआईएससीएफडी के अलावा टेनिस, कबड्डी, शतरंज, बास्केटबॉल, ब्रिज, बिलियर्ड्स एवं स्नूकर, घुड़सवारी, हैंडबॉल, कयाकिंग एवं कैनोइंग, स्क्वाश, सेपकटकरा, वालीबॉल, वुशु, याटिंग, स्पेशल ओलंपिक भारत और भारतीय विश्व विद्यालय संघ के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान एनएसएफ ने मंत्री के साथ अपने अल्पकालीन और दीर्घकालीन लक्ष्यों पर चर्चा की और ट्रेनिंग को तुरंत दोबारा शुरू करने की मांग की जो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण मार्च से निलंबित है।
अधिकारी ने कहा कि अधिकतर एनएसएफ ने अब तक अपने वार्षिक प्रतियोगिता एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है क्योंकि उन्हें अंतरराट्रीय कार्यक्रम के तैयार होने का इंतजार है जो कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है। भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ ने ग्रीन जोन में शीर्ष 20 से 30 खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने के लिए सरकार की स्वीकृति मांगी। वुशु, हैंडबॉल और सेपकटकरा महासंघों ने सरकार ने अपील की कि इन खेलों को खेलो इंडिया खेलों में शामिल किया जाए।
Advertisement
Advertisement
Next Article