India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 27 अक्टूबर को जीते 7 स्वर्ण सहित 17 पदक

12:08 AM Oct 28, 2023 IST
Advertisement

चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए आज यानि 27 अक्टूबर को 7 Gold सहित 17 Medals जीते है। इसी के साथ ही इन खेलों में भारत Medals के शतक के करीब पहुंच गया है।
शुक्रवार को यहां हुए मुकाबलों में प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में Gold और नितेशंक ने अविश्वसनीय कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल एसएल3 में गर्व से Silver medal जीता।
वहीं बैडमिंटन की महिला एकल एसयू5 वर्ग में थुलासिमथी ने पदक जीता। उन्होंने चीन की क्विक्सिया यांग को 2-0 से हराकर Gold medal जीता। बैडमिंटन में सुहास यतिराज ने पुरुष एकल एसएल-4 वर्ग में Gold medal जीता। उन्होंने मलेशिया के मोहम्मद अमीन के खिलाफ 2-1 के स्कोर के साथ यह मैडल जीता।
शीतल देवी महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में Gold medal जीता। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन स्पर्धा में सिंगापुर की अलीम नूर सयाहिदा को एक लुभावने मैच में हराकर यह Medal जीता। वहीं एक अन्य मुकाबले में तीरंदाज राकेश कुमार ने पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में ईरान के अलीसिना मंशाएजादेह के खिलाफ करीबी मुकाबले में शानदार Silver medal हासिल किया।
इसके अलावा धर्मराज सोलाइराज ने पुरुषों की लंबी कूद-टी64 स्पर्धा में Gold medal जीता। सुयश जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई-एस7 स्पर्धा में Bronze medal जीता। लक्ष्मी ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा एफ37/38 में Bronze medal जीता। कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एसएच 6 स्पर्धा में Silver medal हासिल किया। रमन शर्मा को पुरुषों की 1500 मीटर टी-38 स्पर्धा में Gold medal जीता। लक्षित ने पुरुषों की भाला फेंक-एफ54 स्पर्धा में Bronze medal हासिल किया। प्रदीप कुमार ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो एफ54 स्पर्धा में Silver medal जीता है।
इसके साथ ही भारत ने आज एशियाई पैरा खेलों में 25 Gold, 29 Silver और 45 Bronze सहित कुल 99 Medals जीत लिये हैं जोकि एक रिकार्ड है।

Advertisement
Next Article