Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुषमा स्वराज के निधन पर खेल जगत ने जताया शोक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारत के खेल जगत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया ।

01:46 PM Aug 07, 2019 IST | Shera Rajput

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारत के खेल जगत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया ।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत भारत के खेल जगत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया । स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था। कोहली ने ट्वीट किया ,‘‘ सुषमाजी के निधन से काफी दुखी हूं । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।’’ 
Advertisement
खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि स्वराज हमेशा लोगों के दिलों और जेहन में रहेंगी । उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय मेरे पास शब्द नहीं है । वह भारतमाता के लिये समर्पित रहीं । सुषमाजी, आप हमारे दिलोदिमाग में हमेशा जीवित रहेंगी ।’’ 
पूर्व खेलमंत्री और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वराज के असामयिक निधन पर शोक जताया । राठौड़ ने ट्वीट किया ,‘‘ सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं । अपने 50 बरस के राजनीतिक कैरियर में उन्होंने अपनी ताकत, गरिमा और दयालु स्वभाव से करोड़ों दिलों को छुआ । विदेश मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा ।’’ 
क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने कहा ,‘‘ मैं अनुभवी राजनेता और भाजपा की मजबूत स्तंभ सुषमा स्वराज जी के निधन से शोक में हूं । हर कोई उन्हें प्यार करता था । वह मौजूदा समय की सबसे मददगार और प्रिय राजनेताओं के रूप में याद रखी जायेंगी । उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनायें । भारत की अपूरणीय क्षति ।’’ 
ओलंपिक पदक विजेता शटलर पी वी सिंधू और साइना नेहवाल ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंधू ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ’’ 
साइना ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा जी हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ’’ 
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ सुषमा स्वराज जी के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें ।’’ 
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा ,‘‘ मेरी प्रिय सुषमा स्वराज जी के निधन से स्तब्ध हूं । उनके सक्षम मार्गदर्शन में ‘कन्या’ मुहिम की ब्रांड दूत के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला था । उनके साथ निजी संबंध हमेशा मेरी स्मृतियों में रहेंगे ।’’ 
पहलवान विनेश फोगाट ने लिखा, ‘‘जब सभी ने मुझे दरकिनार कर दिया था तब आपका समर्थन मेरे साथ था। मैं उस दिन और उन शब्दों को कभी नहीं भूल सकती कि जो आपने मुझसे कहे थे कि तुम मेरी बेटी हो और मुझे आश्वासन दिया था कि मेरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। हमारे दिलों में जो जगह खाली हुई है उसे कभी नहीं भरा जा सकता है।’’ 
क्रिकेटर सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और आकाश चोपड़ा, टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा, निशानेबाज हीना सिद्धू ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। 
Advertisement
Next Article