W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

SRH ने फिर छीना RCB का सपना, IPL 2025 में 42 रनों से करारी हार, 2016 की यादें फिर हुईं ताज़ा

SRH ने RCB को 42 रनों से हराया, 2016 की यादें ताज़ा

09:02 AM May 24, 2025 IST | Juhi Singh

SRH ने RCB को 42 रनों से हराया, 2016 की यादें ताज़ा

srh ने फिर छीना rcb का सपना  ipl 2025 में 42 रनों से करारी हार  2016 की यादें फिर हुईं ताज़ा

IPL 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने Royal Challengers Bengaluru (RCB) को 42 रनों से हराकर ना सिर्फ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि RCB के फैंस को एक बार फिर 2016 के फाइनल की दर्दनाक यादों में लौटा दिया। RCB के पास इस मुकाबले को जीतकर सीज़न की टॉप टीम बनने का शानदार मौका था। लेकिन SRH ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से बेंगलुरु को उसी स्टाइल में मात दी जैसा 9 साल पहले फाइनल में दिया था। पहले धमाकेदार बैटिंग, फिर दूसरे हाफ में विपक्षी बल्लेबाज़ी का अचानक पतन।

SRH ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और मैदान पर आते ही बेंगलुरु की गेंदबाज़ी की धज्जियाँ उड़ा दीं। ओपनर्स ने तेज़ शुरुआत की और मिडिल ऑर्डर ने उसे एक बड़े स्कोर में बदल दिया। 20 ओवर की समाप्ति तक SRH ने बोर्ड पर 231/4 रन टांग दिए। एक स्कोर जो मैच की गंभीरता को देखते हुए निर्णायक माना जा रहा था। RCB की गेंदबाज़ी इस पारी में पूरी तरह बेअसर नज़र आई। यॉर्कर हो या स्लोअर गेंद, SRH के बल्लेबाज़ों ने हर एक डिलीवरी को सीमा पार पहुंचाया।

लक्ष्य बड़ा था, लेकिन RCB ने जिस तरह से शुरुआत की, लगा जैसे वो हर हाल में जीत दर्ज करने का इरादा लेकर उतरी है। पावरप्ले में 71 रन बनाकर उन्होंने एक मजबूत बुनियाद रख दी थी। 11.2 ओवर तक स्कोर 129/3, और 15.3 ओवर तक 173/3 यानि RCB जीत की तरफ साफ तौर पर बढ़ रही थी। ज़रूरत थी सिर्फ 27 गेंदों में 59 रनों की और 7 विकेट बाकी थे। उस समय तक लगा कि शायद इस बार RCB इतिहास बदलेगी। लेकिन क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि मैच एक ओवर में पलट सकता है। और यही हुआ

16वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान Rajat Patidar रन आउट हो गए। इसके तुरंत बाद Romario Shepherd बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। SRH को वो मोमेंटम मिल गया जिसकी उसे तलाश थी। इसके बाद हर ओवर में एक विकेट गिरता गया, 17वें में Jitesh Sharma, 18वें में Tim David, 19वें में Krunal Pandya और Bhuvneshwar Kumar, और अंत में 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर Yash Dayal भी आउट हो गए। इस तरह RCB की पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। टीम ने अंतिम 26 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए और 7 विकेट गंवा दिए।

2016 की फाइनल की हूबहू झलक

RCB फैंस के लिए ये हार सिर्फ एक मुकाबला नहीं था। ये 2016 के फाइनल की याद का जीता-जागता दोहराव था। तब SRH ने 208 रन बनाकर RCB को चुनौती दी थी। जवाब में Gayle और Kohli की जोड़ी ने 114 रन जोड़ दिए थे, लेकिन अगली 36 गेंदों में RCB ने 50 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए, और फिर RCB 8 रनों से हार गई थी।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×