Sri Lanka: श्रीलंकाई नौसेना की बड़ी कामयाबी, 300 किलों से ज्यादा की हेरोइन जब्त की
श्रीलंकाई नौसेना ने 300 किलोग्राम से अधिक हेरोइन ले जाने वाली एक नाव को जब्त कर लिया है
04:08 PM Nov 07, 2022 IST | Desk Team
श्रीलंका में बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई । बताया जा रहाकि नौसेनिक ने तकरीबन 300 किलो से भी अधिक ड्रग्स को एक अज्ञात नाव से जब्त की है। इन ड्रग्स की किमत अमुमान 6 अरब डॉलर से भी अधिक है। इस बात की जानकारी सोमवार को नौसेनिक कार्यालय से साझा की गई है।
पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला कि श्रीलंकाई नौसेना ने कथित तौर से दक्षिणी प्रांत में लिटिल बेस्स रीफ लाइटहाउस से लगभग 18.5 दूर मछली को केच करने वाले ट्रॉलर को रोका जिसमें यह पाया गया कि मछली की आड़ में ड्रग्स का कारोबार चल रहा है। संदिगध के चलते पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया ।

मिली जनकारी के मुताबिक इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो कार्रवाई कर रहा है। मछली पकड़ने वालों के पास नौसेना ने तकरीबन 6 अरब डॉलर की ड्रग्स बरामद की है। वहीं, 2022 में 22.5 अरब एलकेआर(LKR) से भी ज्यादा की स्ट्रीट वैल्यू वाली दवाओं का पूर्णत पता लगाया जा चुका है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel