Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sri Lankan Airlines Viral Ad: ‘रामायण’ थीम वाला Sri Lankan Airlines का ये विज्ञापन भावुक होने पर कर देगा मजबूर

Sri Lankan Airlines Viral Ad: श्रीलंकन एयरलाइंस का एक नया विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

07:53 AM Nov 13, 2024 IST | Khushi Srivastava

Sri Lankan Airlines Viral Ad: श्रीलंकन एयरलाइंस का एक नया विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Sri Lankan Airlines Viral Ad: इन दिनों सोशल मीडिया पर श्रीलंकन एयरलाइंस का एक नया विज्ञापन काफी सुर्खियां बटोर रहा है। खास बात यह है कि इस विज्ञापन का हिंदू धर्म और रामायण से गहरा संबंध है। रामायण के थीम पर आधारित इस विज्ञापन की इंटरनेट पर खूब सराहना हो रही है, (Sri Lankan Airlines Viral Ad) क्योंकि इसमें श्रीलंका के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों को दर्शाते हुए भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की गई है। अब लोगों की प्रतिक्रियाएं देख ऐसा लगता है कि श्रीलंकन एयरलाइन्स की ये कोशिश काम भी कर गई है।

श्रीलंकन एयरलाइंस ने अपने इस विज्ञापन के जरिए रामायण से जुड़ी महत्वपूर्ण जगहों को बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया किया है। इसमें भगवान राम, (Sri Lankan Airlines Viral Ad) रावण और हनुमान से जुड़ी प्रसिद्ध कथाओं को दिखाया गया है। यह विज्ञापन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक संदर्भों को उजागर करता है, बल्कि एक आकर्षक पर्यटन अभियान के रूप में भी ये विज्ञापन काफी दिलचस्प है।

विज्ञापन में क्या दिखा?

विज्ञापन की शुरुआत दादी-पोते की बातचीत से होती है, जिसमें पोता अपनी दादी से रामायण से जुड़े स्थानों के बारे में पूछता है। इस दृश्य के माध्यम से दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की गई है, (Sri Lankan Airlines Viral Ad) खासकर उन भारतीय दर्शकों से जो रामायण के पात्रों और घटनाओं से काफी जुड़े हुए हैं। जब पोता दादी से यह पूछता है कि क्या ये स्थान सचमुच मौजूद हैं, तो दादी का उत्तर होता है “हां”। इसके बाद वीडियो में श्रीलंका के पौराणिक स्थलों का दृश्य प्रस्तुत किया जाता है, जैसे राम सेतु, रावण की गुफा और रुमासाला पहाड़ी, जो अपनी औषधीय जड़ी-बूटियों के लिए प्रसिद्ध है।

वीडियो पर लोगों ने लुटाया प्यार

Source: @flysrilankan (x)

यह विज्ञापन श्रीलंकन एयरलाइन्स की ऑफिशियल एक्स हैंडल @flysrilankan से पोस्ट किया गया है। रिलीज होते ही ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इतना ही नहीं (Sri Lankan Airlines Viral Ad) कई भारतीयों ने श्रीलंका में स्थित रामायण से जुड़े इन ऐतिहासिक स्थलों के चित्रण की तारीफ करते हुए वहां जाने की इच्छा भी जाहिर की है। एक यूजर ने कमेंट किया, “मैं पहले टोक्यो जाने का सोच रहा था, लेकिन इस विज्ञापन ने मुझे श्रीलंका जाने के लिए प्रेरित किया है।” दूसरे यूजर ने श्रीलंका का धन्यवाद किया और कहा कि इन ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित रखने के लिए यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है। एक अन्य यूजर ने इस विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “इसने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। अब श्रीलंका मेरी ट्रैवल लिस्ट में है।”

Advertisement
Advertisement
Next Article