Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्रीलंकाई बल्लेबाज स्पिनरों का सामना नहीं कर पा रहे : समरवीरा

NULL

12:32 PM Nov 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

नागपुर : श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने आज कहा कि पिछले दो वषो’ से टीम के मौजूदा बल्लेबाज स्पिन आक्रमण के खिलाफ संघर्ष कर रहे है जिसके लिये सुधारात्मक उपाय किए जा सकते हैं लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा। दूसरे दिन के खेल के बाद समरवीरा ने कहा, पिछले दो साल से इन खिलाडय़रों ने स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।

मैंने इसे देखा है कि और भविष्य में इस पर हमें काफी काम करना होगा। मैच के पहले दिन अश्विन और जडेजा ने मिलकर सात विकेट चटकाये थे। उन्होंने कहा, जैसा मैंने कहा पिछले दो वषो’ से हमें स्पिन के खिलाफ परेशानी हुई हैं। यह मेरे लिये एक बड़ चिंता है। परंपरागत रूप से हम स्पिन के अच्छे खिलाड़ रहे है लेकिन पिछले दो साल से संघर्ष कर रहे। जब उनसे पूछा गया कि दिमुथ करुणारत्ने और निरोशन डिकवेला को अच्छा खिलाड़ बनने में कितना समय लगेगा तब वह कोई समय सीमा बताने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, मैं कोई समयसीमा नहीं तय कर सकता कि वे कब तक खुद को सुधारेंगे। मुझे चीजों को समझने के लिये चार-पांच महीने का समय चाहिये।

भारत दौरे के बाद हमें बंगलादेश से भिड़ना है फिर इंडीपेंडेंस कप है। इसके बाद हमें दो महीने का समय मिलेगा जिसमें मैं चीजों को ठीक करूंगा। जब उन से इस मैच में दिलरुवान परेरा की लचर गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, उन्होंने पहले अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन आज भारतीय बल्लेबाजों को पता था कि किस खिलाड़ पर हमला करना है। दोनों तेज गेंदबाजों और रंगना हेरथ ने बढिया गेंदबाजी की लेकिन दुर्भाज्ञ से भारतीय बल्लेबाजों ने परेरा खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया क्योंकि सभी दायें हाथ के बल्लेबाज थे। तीनों (मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली) दायें हाथ के बल्लेबाजों ने ऑफ स्पिनर को शानदार तरीके से खेला।

Advertisement
Advertisement
Next Article